जनदर्शन में आमजनों ने रखीं समस्याएं – 100 से अधिक आवेदन प्राप्त
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुंगेली छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
मुंगेली, कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित जनदर्शन में आमजनों की समस्याएं सुनी गईं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने लोगों की मांगों एवं शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्राम खेढ़ा के अजय तिवारी ने बिजली बिल सुधार, झझपुरीकला के मिल्लूराम साहू ने पानी निकासी की व्यवस्था, लोहड़िया के छोटेलाल बघेल ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का लाभ, तथा अखरार के हीरालाल कुंभकार ने इलेक्ट्रॉनिक चाक की मांग की।
इसी प्रकार नगर पंचायत बरेला की वर्षा धीवर ने जिला बाल संरक्षण योजना का लाभ दिलाने, किशनपुर के चंदूलाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बमुरहाडीह के संतराम ने राजस्व अभिलेख में नाम सुधार, खाम्हीकुर्मी के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, दरवाजा के गौतम जायसवाल ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, तथा भथरी के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिलाने की मांग की।

सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अजय शतरंज, डिप्टी कलेक्टर सारिका मित्तल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























