आदिवासी बालक आश्रम सरभोंका में मदिरापान की शिकायत पर सख्त कार्रवाई, अधीक्षक निलंबित और कर्मचारी हटाए गए
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
नोडल निरीक्षण में आश्रम में अधीक्षक व दो कर्मचारी शराब के नशे में पाए गए त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई में एक दैनिक मज़दूर की सेवाएँ समाप्त, अधीक्षक को निलंबित कर परिवीक्षा हेतु मुख्यालय भेजा गया
कोरबा। विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत स्थित आदिवासी बालक आश्रम सरभोंका में मदिरापान की शिकायत पर 28 नवंबर 2025 की सांय 9:30 बजे नोडल अधीक्षक पोड़ीउपरोड़ा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कराये जाने पर आश्रम के अधीक्षक व कर्मचारियों को शराब के नशे में पाया गया। निरीक्षण में अधीक्षक श्री संजय कुमार पैकरा, दैनिक वेतन भोगी श्री गनपत लाल (बिंझवार) तथा कलेक्टर दर कर्मचारी श्री आलम सिंह पैकरा नशे की स्थिति में मिले और उनके विरुद्ध प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रशासन ने तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की घोषणा की
प्राप्त निर्देशों एवं स्थापना नीति के अनुसार की गई कार्रवाइयां इस प्रकार हैं —
दैनिक मजदूर श्री गनपत लाल बिंझवार की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।
कलेक्टर दर कर्मचारी श्री आलम सिंह पैकरा को कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कोरबा में संलग्न किया गया है।
अधीक्षक श्रेणी “स“ श्री संजय कुमार पैकरा को निलंबित कर उनका मुख्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कोरबा निर्धारित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बालक आश्रमों में बच्चों की सुरक्षा, अनुशासन और गरिमा सर्वोपरि है तथा ऐसी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि शिकायतों की शीघ्र जांच कर संबंधित अधिकारियों को दंडात्मक कार्रवाई हेतु आवश्यक प्रस्ताव भेजे गये हैं ताकि आश्रम में सुरक्षित व सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके
स्थानीय समाज और माता–पिता के प्रति आश्वासन देते हुए प्रशासन ने कहा कि आगे भी किसी भी प्रकार की अनियमितता या बच्चों के हितों के विरुद्ध पाए जाने पर कठोर एवं समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी। मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट और अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रगति के बारे में आगे सूचना दी जाएगी
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























