नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोरबा में सुचारू धान खरीदी से किसानों में उत्साह बढ़ा, साय सरकार की पारदर्शी व्यवस्था बनी मिसाल – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

कोरबा में सुचारू धान खरीदी से किसानों में उत्साह बढ़ा, साय सरकार की पारदर्शी व्यवस्था बनी मिसाल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरबा, छत्तीसगढ़

By ACGN 7647981711, 9303948009


खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में टोकन-तु़ंहर ऐप, तेज तुलाई और समय पर भुगतान से धान विक्रेताओं को सुविधा मिली सोनगुड़हा के गजेंद्र पाल सिंह ने कहा, मंडी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा

कोरबा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी कोरबा जिले में इस वर्ष उत्साह, सुगमता और पारदर्शिता के नए मानक स्थापित कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में लागू की गई व्यवस्थाओं—ऑनलाइन टोकन, तु़ंहर ऐप, पर्याप्त बरदाना, तेज तुलाई और समय पर भुगतान—ने किसानों को परेशानी मुक्त विक्रय का अनुभव दिलाया है और जिले में केंद्रों पर अच्छी उपस्थिति दर्ज की जा रही है

ग्राम सोनगुड़हा के किसान गजेंद्र पाल सिंह, जो साढ़े सात एकड़ में धान उगाते हैं, इस सत्र में पहली बार 90 क्विंटल धान लेकर सोनपुर मंडी पहुंचे। उन्होंने बताया कि तु़ंहर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन मिलने से उन्हें लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ा और तुलाई तेज़ी से हुई। श्री सिंह ने कहा—“मंडी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, समर्थन मूल्य और भुगतान व्यवस्था से किसानों को बड़ा संतोष मिला”। वे शेष उपज के साथ वापस आने की तैयारी में हैं

उपार्जन केंद्रों पर बरदाने की उपलब्धता, सुव्यवस्थित तुलाई, बोझरहित प्रक्रिया व डिजिटल टोकन सुविधा ने खरीदार-विक्रेताओं दोनों के लिए प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है। अधिकारियों के अनुसार त्वरित भुगतान व्यवस्था ने भी किसानों के मन में विश्वास बढ़ाया है और स्थानीय बाजार गतिशील दिख रहे हैं

जिले में प्रशासनिक तत्परता, प्रशिक्षण व तकनीकी सहयोग ने इस व्यवस्था को सफल बनाया है और कई केंद्रों पर भीड़ और सुचारू संचालन के चित्र सामने आए हैं। किसानों का कहना है कि यह व्यवस्था उनके लिए आय सुनिश्चित करने तथा खेती के लाभ को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है

सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र में समर्थन मूल्य व सुविधाजनक विक्रय प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का प्रयास है और कोरबा में इस सफल शुरुआत को किसानों के हित में एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है

प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now