उद्योग मंत्री व महापौर ने 1.05 करोड़ रु. के छह विकास कार्यों का भूमिपूजन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
सीतामणी चैक में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 01, 05, 06, 08 व 09 को सी.सी. रोड, नाली, अहाता सहित छह परियोजनाओं की सौगात शासन की समावेशी विकास नीति को गति मिली
कोरबा। 12 दिसंबर 2025 को सीतामणी चैक में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य और महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड संख्या 01, 05, 06, 08 तथा 09 के लिए कुल 1,05,00,000 रुपये मूल्य के छह विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, निगम के एमआईसी सदस्य, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे

नगर पालिक निगम द्वारा स्वीकृत कार्यों में वार्ड 01 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने 10 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड व नाली निर्माण, वार्ड 05 में ईदगाह से इंदिरानगर आंगनबाड़ी कलवर्ट तक 30 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 06 में सर्वमंगल फ्लोर मिल से भण्डारी चैक तक 12 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड 08 में नवीन माध्यमिक शाला के सामने 6 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं वही वार्ड 08 के भीतर बजरंग बली से किनारे दुकान तक 12 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड व नाली मरम्मत तथा वार्ड 09 में नवीन हाई स्कूल सीतामणी में 35 लाख रुपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य शामिल हैं

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं और इन दो वर्षों में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में पारदर्शिता व सुशासन के साथ जनकल्याणकारी फैसलों को लागू किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों में रुके हुए अनेक योजनाओं को पुनः सक्रिय किया गया तथा लगभग 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य पिछले दो वर्षों में स्वीकृत कराए गए हैं। मंत्री ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास सुनिश्चित किया जा रहा है
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि कोरबा के विकास में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और नगर के सड़कों, नालियों, पानी, बिजली व स्वच्छता से जुड़े कार्यों को तीव्रता से पूरा कर नागरिकों को सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। उन्होंने निगम के सभी 67 वार्डों में समान विकास की प्रतिबद्धता दोहराई
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने तथा गांव-ग्रामिण अर्थव्यवस्था और कारीगरों का समर्थन करने के संकल्प भी लिये। आयोजन में एमआईसी सदस्य उर्वशी राठौर, पार्षद धनश्री साहू, ईश्वर पटेल, राधा महंत, रूबीदेवी सागर सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष, निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























