कॉलेज में घुसकर उत्पात मचाने के दो आरोपी जेल दाखिल
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दुर्ग छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – महाविद्यालय के अंदर घुसकर उत्पात मचाने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये शासकीय सम्पत्ति को क्षति कारित करने के आरोपियों को भिलाई नगर थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल ने बताया प्रार्थी डॉ० विनय शर्मा प्राचार्य कल्याण महाविद्यालय ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि विगत दिवस 09 दिसम्बर को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर – 7 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था। तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया एवं उसके साथी दीपक पाल , आनंद यदु , नितेश गुप्ता , आशीष कालो , भौमित पटेल , अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकराय होकर नारेबाजी करते हुये महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किये। वे अश्लील गाली गुप्तार करते हुये प्राचार्य के टेबल के काँच को तोड़ दिये और टेबल पर रखे शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिये। उनको फाड़कर उस पर स्याही डालकर खराब कर दिये , जिससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई। इसके अलावा वे जूते का माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास कर रहे थे , साथ ही उनके द्वारा प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही पोत कर उसे विरूपित कर कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की करते हुये उपद्रव किया गय। जिससे महाविद्यालय के कार्यरत सभी स्टाफ में भय व्याप्त हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191(2) , 221, 296 , 324(1) , 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में शामिल दो आरोपी दीपक पाल और हरदीप पात्रे को भिलाई नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है
गिरफ्तार आरोपीगण –
हरदीप पात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी स्मृति नगर और दीपक पाल उर्फ दीपू 23 वर्ष निवासी शंकर पारा सुपेला , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























