नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एनएसएस शिविर में पुलिस का जागरूकता सत्र, एसडीओपी प्रभात पटेल ने बाल अधिकार, पोक्सो व साइबर अपराध पर दी विस्तृत जानकारी – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

एनएसएस शिविर में पुलिस का जागरूकता सत्र, एसडीओपी प्रभात पटेल ने बाल अधिकार, पोक्सो व साइबर अपराध पर दी विस्तृत जानकारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायगढ़, छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711, 9303948009


महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में आयोजित एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं को बच्चों के अधिकारों, पोक्सो एक्ट और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के ग्राम फरकानारा में आज 12 दिसंबर 2025 को महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के एक सत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल ने छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट और आधुनिक काल के साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों पर विस्तृत और सुलभ जानकारी दी।
प्रभात पटेल ने बच्चों से जुड़े मामलों में त्वरित रिपोर्टिंग, संवेदनशीलता और उचित प्रक्रिया की आवश्यकता पर बल देते हुए पोक्सो कानून के प्रावधानों को सरल भाषा में समझाया तथा कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए

सत्र में साइबर ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, ओटीपी व लिंक आधारित फ्रॉड और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के बदलते स्वरूपों पर भी चर्चा की गई। एसडीओपी ने छात्रों को बताया कि डिजिटल प्लेटफार्म पर व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है तथा छोटी-सी लापरवाही भी गंभीर विवाद और आर्थिक हानि का कारण बन सकती है इसलिए संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देना आवश्यक है

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, चौकी प्रभारी जोबी सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर तथा जोबी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। छात्रों ने सक्रियता दिखाते हुए सवाल पूछे और रोज़मर्रा की जीवनशैली में इन सुरक्षा नियमों को अपनाने का संकल्प लिया। पुलिस ने कहा कि समुदाय-आधारित जागरूकता ही अपराध रोकने की सबसे प्रभावी कड़ी है और ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे

प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now