डीएसपी कल्पना वर्मा विवादों के घेरे में—दीपक टंडन पर आरोपों का कड़ा खंडन
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायपुर, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने डीएसपी पर लव-अफेयर, ब्लैकमेलिंग व धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं डीएसपी ने खुलकर इन आरोपों को नकारते हुए कहा मामला पारिवारिक व व्यापारिक विवाद का प्रमाणिक दस्तावेजों व कोर्ट में चल रहे प्रकरण से जुड़ा है और वे कानूनी माध्यम से जवाब देंगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी, डीएसपी कल्पना वर्मा का नाम हाल में लगे गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में है। रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने उन पर लव अफेयर, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी जैसे दावे प्रशासन व मीडिया में उठाए। मामले के सार्वजनिक होते ही दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रख दिया है और अब विवाद कानूनी जाँच व अदालत के सम्मुख जा चुका है
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी कल्पना वर्मा ने खुलकर कहा है कि यह पूरा विवाद उनके पिता और दीपक टंडन के बीच पुराने व्यापारिक लेन-देने से जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि टंडन को उनके पिता को देय एक बड़ी राशि थी और सुरक्षा के रूप में टंडन ने अपनी पत्नी बरखा टंडन के साइन किए चेक दिए थे जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हुए। इसी मसले की वजह से पहले से ही संबंधित पक्षों के बीच न्यायिक प्रक्रिया चल रही है और बरखा टंडन को नियमित रूप से अदालत में पेश होना पड़ता है
वर्मा ने आरोप लगाया कि दीपक टंडन जानबूझकर उन्हें बीच में खींचकर इस निजी-व्यवसायिक विवाद को व्यक्तिगत और पदगत रंग दे रहे हैं ताकि उन पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि न तो यह मामला उनके असाइनमेंट या आधिकारिक कर्तव्यों से जुड़ा है और न ही उनके व्यक्तिगत जीवन से विकृत तरीके से जोड़ा जाना चाहिए
डीएसपी ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों में फैलाई जा रही खबरों पर भी कड़ा विरोध जताया। उनका दावा है कि उनकी तस्वीरें और निजी सामग्री बिना अनुमति डाउनलोड कर फर्जी चैट और प्रोफाइल बनाकर वायरल की गईं, जो एक गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ली है और जल्द ही मानहानि व संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी
वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन आरोपों में कार का जिक्र है, वह कार उनके परिवार द्वारा बरखा टंडन से कानूनी रूप से खरीदी गई थी तथा संबंधित कागजात और आरसी नामांतर सहित सभी दस्तावेज़ अदालत में पेश किए जा चुके हैं। उनके मुताबिक चेक बाउंस होने पर कोर्ट में मामला पडा और इसके बाद दीपक टंडन द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगने का सिलसिला शुरू हुआ
कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि कल्पना वर्मा और दीपक टंडन की मुलाकात 2021 में महासमुंद पोस्टिंग के दौरान हुई थी और उनके बीच दोस्ती विकसित हुई — इस दावे को वर्मा ने स्पष्ट रूप से फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दावों के खिलाफ पहले ही नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है
कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की 2017 बैच की डीएसपी हैं, मूल रूप से रायपुर की निवासी और वर्तमान में दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं। उन्होंने बार-बार कहा है कि वे कानून पर भरोसा रखती हैं और समय आने पर सच्चाई अदालत में साबित हो जाएगी
इस विवाद में दोनों पक्षों के बयान सार्वजनिक हैं—एक ओर व्यापारी दीपक टंडन द्वारा लगाए गए आरोप और दूसरी ओर डीएसपी का कड़ा खंडन व कानूनी कदम उठाने का ऐलान। कौन-सा पक्ष तथ्य और दस्तावेजों के साथ न्यायालय में सही प्रमाणित होगा इसका निर्णय विधिक प्रक्रिया तय करेगी और मामले की जांच जारी है
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























