बेलगहना पुलिस ने तड़के जुआ रैड में 6 जुआड़ियों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी व ताश जप्त कर धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
बिलासपुर जिले के चौकी बेलगहना, थाना कोटा पुलिस ने दिनांक 12.12.2025 को बेलगहना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय के निर्देशन में प्रहार अभियान के तहत तड़के एक प्रभावी रैड कार्यवाही की। सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम बहेरामुड़ा स्थित शासकीय स्कूल के पीछे छातामुड़ा चौक के निकट ताश से कट-पत्ती नामक जुआ खेलते हुए छह आरोपियों को दबोचा
जिला पुलिस द्वारा की गई तलाशी में आरोपियों के कब्जे से कुल नकदी राशि रु 13,840, 52 पत्ती ताश, एक फटी हुई बोरी तथा एक एलईडी टार्च जप्त किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा वाहन व सामग्री का मुआयना कर वाहन तथा कबाड़ का वजन और सामग्री दर्ज कराई गई
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है
1. सुनील पेन्द्रो, पिता लालजी पेन्द्रो, उम्र 35 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा
2. शनि केवट, पिता गोविंद केवट, उम्र 45 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा
3. समारू मेश्राम, पिता बैशाखू मेश्राम, उम्र 50 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा
4. सुनील कुमार कांशीपुरी, पिता बीरसिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा
5. लक्ष्मण सिंह उईके, पिता परसराम उईके, उम्र 58 वर्ष, निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा
6. श्रवण कुमार खुसरो, पिता विश्राम खुसरो, उम्र 45 वर्ष, निवासी लहंगाभाठा चौकी बेलगहना थाना कोटा
प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सफल रेड और गिरफ्तारी में चौकी बेलगहना पुलिस की सक्रियता तथा क्षेत्रीय टीम की तत्परता रही
जप्त सामग्रियों को सबूत के रूप में संलग्न कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है और पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत ऐसे कृत्यों पर कदम उठाते रहेंगे
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























