कोरबा से 40 से अधिक कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली रवाना
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर होने वाली महारैली व हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गए
कोरबा। जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चैहान एवं युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष राकेश पंकज तथा ग्रामीण उपाध्यक्ष इश्हाक खान के नेतृत्व में 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को उसलापुर रेलवे स्टेशन से हमसफर एक्सप्रेस में करीब 40 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे 13 दिसंबर को दिल्ली पहुँचेगे और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के नेतृत्व में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली एवं हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होंगे
रवाना होने वालों में कोरबा के साथ ही दीपका, बांकीमोंगरा, रामपुर, करतला, कटघोरा, भैंसमा, पाली तानाखार आदि स्थानों से आए कई वरिष्ठ व स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रमुख प्रतिनिधियों में मुकेश राठौर, मनोज चैहान, राकेश पंकज, इश्हाक खान, वीरेंद्र चंदन, संतोष देवांगन, अनिकेत गवेल, विवेक श्रीवास, संतोष सूर्या, रामकुमार यादव, डोरे लाल कंवर, तरुण मांझी, रिषम राठौर, सूरज सोनी, नंदकिशोर साहू, निरंजन श्रीवास, रजनीकांत पटेल, लक्ष्मीकांत, अंकित पाल, रविन्द्र पाल, गुलशन सिंह, प्रकाश चैहान, ओमप्रकाश कंवर, नवीन कुकरेजा, भुवेश गोस्वामी, प्रमोद सारथी, सी. चंद्रा, अभिनव श्रीवास, विमल डिक्सेना, गौरव शेखर, धनंजय कंवर, निखिल राठौर, सी. नामदेव, तारेश राठौर, जी. राठौर, प्रभा तंवर, संतोषी पाटले, सरस्वती यादव, शैलेन्द्र कुमार, भरत मिश्रा एवं सुकृता यादव शामिल रहे
पार्टी नेताओं ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की रैली और हस्ताक्षर अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सार्वजनिक आवाज़ को सशक्त करने का एक अवसर है तथा कोरबा से बड़ी संख्या में भागीदारी यह दर्शाती है कि स्थानीय संगठन राष्ट्रव्यापी राजनीतिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। रथयात्रा से पहले सभी कार्यकर्ताओं को समन्वय, अनुशासन और व्यवस्थित उपस्थिति का निर्देश दिया गया था
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल ‘अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़’
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























