नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हत्या कर शव को तालाब में फेंकने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 03 दिनों में गोपनीय साक्ष्य और तकनीकी जांच से खुला क्रूर मामल़ा – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

हत्या कर शव को तालाब में फेंकने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार, 03 दिनों में गोपनीय साक्ष्य और तकनीकी जांच से खुला क्रूर मामल़ा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

By ACGN 7647981711, 9303948009

थाना कोटा टीम, ACCU, डॉग स्क्वाड व FSL की संयुक्त कार्यवाही से दो आरोपियों ने किया जुर्म स्वीकार साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे गए



बिलासपुर, । थाना कोटा क्षेत्र में गुमशुदा दर्ज धीरज साहू (26) का शव बांधा तालाब में मिलने के मामले की तीव्र और समन्वित जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अर्चना झा व SDOP मस्तूरी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना कोटा, ACCU, डॉग स्क्वाड तथा FSL टीम ने घटनास्थल व आसपास के सैकड़ों CCTV फुटेज का सूक्ष्म परीक्षण और हजारों मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित खुलासे किए।

घटना का प्राथमिक क्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 30.11.2025 की रात को धीरज साहू अपने पोल्ट्री फार्म पर सोने के बाद अगली सुबह लापता पाया गया। 07.12.2025 को ग्राम घोड़ामार स्थित बांधा तालाब में संदिग्ध शव मिलने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई और थाना कोटा में धारा 103(1), 238 BNS के तहत मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। गहन तकनीकी व फॉरेंसिक जांच, परिजनों व परिवर्तनीय साक्ष्यों से पूछताछ तथा घटनास्थल के CCTV विश्लेषण के आधार पर दो संदेहियों — अनिल कुमार साहू व जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू — को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

अभिरक्षा में मिली स्वीकारोक्ति और अन्य साक्ष्यों के अनुसार करीब एक वर्ष से चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते रात लगभग 11:30 बजे आरोपी मोटरसाइकिल (क्र. CG 10 BG 1727) पर सिविल साहू के प्लॉट के पास पहुंचे, मोटर पंप निकालने के बहाने मृतक को बुलाकर चाकू से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की और शव पर पत्थर बाँधकर बांधा तालाब में फेंक दिया। घटना में प्रयुक्त चाकू, पत्थर तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर लिए गए हैं। आरोपियों ने प्रयोग में लाई गई अन्य वस्तुएँ को कोरी डेम में फेंकने की भी बात स्वीकार की है।

प्रकरण में आरोपी—
1. अनिल कुमार साहू, पिता स्व. मेलू राम साहू, उम्र 28 वर्ष
2. जगन्नाथ उर्फ अंगद साहू, पिता सुरेश कुमार साहू, उम्र 18 वर्ष
को आज दिनांक 11.12.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया।
उक्त सफल संचालन में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, ACCU प्रभारी निरीक्षक अजहरुद्दीन, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, चौकी प्रभारी बेलगहना हेमंत सिंह, FSL व डॉग स्क्वाड टीम, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, राहुल सिंह, आतिश पारिख, आरक्षक महादेव कुजूर, प्रशांत सिंह, जलेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू, चंदन मानिकपुरी, अखिलेश पारकर, दीप कंवर, प्रफुल्ल यादव, संजय श्याम सहित समस्त टीम के समन्वय, सतर्कता व तकनीकी दक्षता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि घटना की हर कड़ी पर कानूनी कार्रवाई जारी है और आरोपियों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्यवाही की जा रही है ताकि कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़
हम लाते हैं निष्पक्ष निर्भीक और सच्ची खबरें

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now