दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
वाहन स्वामी से रंजिश के चलते खलासी ने बस में लगाई आग, पुलिस ने किया त्वरित गिरफ्तारी
बिलासपुर, । पेन्ड्रा-रतनपुर मुख्य मार्ग पर 2 दिसंबर 2025 को हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बस में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और दीप ट्रैवेल्स की बस (सीजी 10 जी 0336) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जांच में सामने आया कि बस का खलासी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह (29 वर्ष), पिता दुर्गविजय सिंह, निवासी देवकली, चौकी सिंगपुर, थाना मेहनगर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश ने वाहन स्वामी संदीप कुमार साहू से रंजिश के चलते बस की सीट के फोम में आग लगा दी। उसने अपने साथियों के माध्यम से वाहन में आग लगाने की सूचना वाहन स्वामी और अन्य को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई बताई।
चौकी बेलगहना थाना कोटा में धारा 326 (च), 324(5) बी एन एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। जांच के आधार पर आरोपी शिवा उर्फ शेरप्रताप सिंह को 11 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रदीप मिश्रा
देश में तेजी से बढ़ता विश्वसनीय वेब पोर्टल अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़
हम लाते हैं निष्पक्ष, निर्भीक और सच्ची खबरें
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























