नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर क्रांति: उच्च-प्रौद्योगिकी में नई उड़ान, – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर क्रांति: उच्च-प्रौद्योगिकी में नई उड़ान,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायपुर छत्तीसगढ़

By ACGN 7647 9817 11930394 8009

रायपुर, छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से राज्य के तकनीकी और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिल रही है। अत्याधुनिक तकनीक से जुड़े रोजगार एवं वैश्विक प्रशिक्षण के अवसर अब प्रदेश के युवाओं के लिए वास्तविकता बनते जा रहे हैं। यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और केंद्र सरकार की प्रगतिशील टेक्नोलॉजी नीतियों के अनुरूप देश में उभरते नई पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण युग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

1143 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट—छत्तीसगढ़ में हाईटेक उद्योग की बड़ी छलांग

भारत की अग्रणी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ में ₹1143 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई स्थापित की जा रही है। लगभग 1.5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में तैयार हो रहा यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा।
ये चिप्स उपयोग होंगे,टेलीकॉम, 6G/7G तकनीक, लैपटॉप, पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स तथा अन्य उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पादों में इस प्लांट से प्रदेश में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के 12 युवाओं का चयन, खुला अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण का मार्ग

पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स ने छत्तीसगढ़ के युवाओं की पहली चयन सूची जारी कर दी है। इसमें 12 प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं, जो राज्य के विभिन्न जिलों से आते हैं, दुर्ग – आभार मेहूंकर (B.Tech – EEE), भिलाई – अभिषेक काशी (B.Tech – E&T), धारा सरपे (B.Tech – EEE), तुषार कुमार ठाकुर (BE – Mechanical),बालोद – नवीन कुमार देवांगन (B.Tech – ME), अबिश सी. थॉमस (M.Com), रायपुर – कुणाल यादव (BE – Mechanical), अपूर्व देवांगन (B.Tech – E&T), अरिन सोनी (B.Tech – E&T), भूपेंद्र यादव (B.Com),बस्तर – तुषार देवांगन (B.Tech – E&T),रायगढ़ – तरू यादव (B.Tech – E&T) कंपनी के अनुसार चयनित सभी उम्मीदवार फ्रेश इंजीनियर्स और कॉमर्स ग्रेजुएट्स हैं।

चेन्नई से लेकर यूरोप-सिंगापुर तक—पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण

कंपनी ने बताया कि चयनित युवाओं को चेन्नई में उच्चस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण, तथा इसके बाद एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस स्थित पॉलीमैटेक के ग्लोबल प्लांट्स में एडवांस्ड ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
युवाओं के एयर ट्रैवल, रहना, भोजन और प्रशिक्षण का पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी। कंपनी मार्च 2026 तक चयनित युवाओं की संख्या बढ़ाकर 200–250 करने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का वक्तव्य

“सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना छत्तीसगढ़ के विकास में एक नया तकनीकी अध्याय जोड़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न के अनुरूप आज छत्तीसगढ़ उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है।

पॉलीमैटेक द्वारा राज्य के युवाओं को चेन्नई, एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस में प्रशिक्षण देना इस बात का प्रमाण है कि हमारे युवाओं की क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

यह अवसर न केवल रोजगार का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अत्याधुनिक चिप-निर्माण तकनीक की गहन समझ देकर उन्हें भविष्य का तकनीकी नेतृत्व प्रदान करेगा। हमारी सरकार निवेशकों को सहयोग देने और युवाओं को विश्वस्तरीय कौशल उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”**

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now