सावधानी और जागरूकता ही सायबर अपराध से बचाव का प्रभावी उपाय – आईजी दीपक झा
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एम सी बी छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711, 9303948009
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़ – आज सेंट पैट्रिक स्कूल , मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय साइबर संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक महोदय दीपक कुमार झा (भा.पु.से.), सरगुजा रेंज , सरगुजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक , जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा की गई। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि साइबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है — सावधानी और जागरूकता। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल , लिंक या संदेश पर भरोसा ना करें और अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। वहीं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिये हर व्यक्ति को डिजिटल सुरक्षा के नियमों को जानना आवश्यक है। जागरूक नागरिक ही साइबर अपराध के विरुद्ध सबसे सशक्त रक्षा कवच हैं। इस अवसर पर साइबर अपराध के पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किये , जिससे जनता को वास्तविक घटनाओं से सीखने का अवसर मिला। बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के उपाय बताये तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स मनेंद्रगढ़ के प्रतिनिधियों ने व्यापारिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन , पीड़ितों एवं विशेषज्ञों द्वारा संवाद तथा जनसामान्य के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया , जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे , जिन्होंने कार्यक्रम की कवरेज की एवं साइबर सुरक्षा संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं अपने परिवार एवं समाज को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने हेतु सदैव सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में श्रीमती दीपिका मिंज नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी , अलेक्सियुस टोप्पो अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी.) मनेंद्रगढ़ , हेमंत टोप्पो रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन मनेंद्रगढ़ , विवेक पाटले निरीक्षक अजाक प्रकोष्ठ मनेंद्रगढ़ , सुनील तिवारी थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ , विजय सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी , मनीष धुर्वे थाना प्रभारी पोड़ी , टिकेश्वर यादव थाना प्रभारी केल्हारी , पुष्कल सिन्हा प्रभारी साइबर सेल मनेंद्रगढ़ एवं उनके सहयोगी स्टाफ — आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर , राकेश तिवारी , भूपेन्द्र यादव , प्रिंस राय थाना मनेंद्रगढ़ तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी से आये अन्य पुलिस स्टॉफगण , स्कूली छात्र-छात्रायें , बैंक अधिकारी-कर्मचारी , व्यापारीगण , चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य , आम नागरिक सहित लगभग चार सौ लोग उपस्थित हुये।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























