नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिलासपुर जिले के ग्राम महमंद में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम संपन्न, देशभक्ति और एकता का दिया संदेश – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

बिलासपुर जिले के ग्राम महमंद में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम संपन्न, देशभक्ति और एकता का दिया संदेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर छत्तीसगढ़

By ACGN 7647981711, 9303948009


राष्ट्रीय एकता दिवस पर व्याख्याता श्रीमती शांति सोनी के निर्देशन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

छात्रों ने ली एकता की शपथ, प्रस्तुत किए लौह पुरुष सरदार पटेल और आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर निबंध


बिलासपुर। ग्राम महमंद स्थित शासकीय विद्यालय में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर व्याख्याता श्रीमती शांति सोनी के निर्देशन में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, एकता और अखंडता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय एकता की शपथ से हुई, जिसमें सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया। व्याख्याता श्रीमती शांति सोनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह शपथ ली कि वे भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

शपथ ग्रहण के बाद विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दो विषय रखे गए — “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन और योगदान” तथा “आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी का नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका”। विद्यार्थियों ने दोनों ही विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए देश के महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को रंगों के माध्यम से सुंदर रूप में उकेरा। “विविधता में एकता”, “भारत मेरी जान” और “सरदार पटेल – एकता के प्रतीक” जैसे विषयों पर बनी रंगोलियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के अगले चरण में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें दौड़, रस्साकशी और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल शामिल थे। इन खेलों ने बच्चों में टीम भावना, सहयोग और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत किया।

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सरदार पटेल की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्मित प्रेरणादायक लघु फिल्म “चलो जीते हैं” भी दिखाई गई। इस प्रस्तुति ने विद्यार्थियों में नेतृत्व, निष्ठा और जनसेवा की भावना को और प्रबल किया।
समापन अवसर पर व्याख्याता श्रीमती शांति सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश प्रेम सर्वोपरि है, और हमें अपनी मातृभूमि की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल और इंदिरा गांधी जैसे महान नेताओं के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।
इस प्रकार ग्राम महमंद के विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस का यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना जागृत करने वाला प्रेरक आयोजन सिद्ध हुआ।


Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now