नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति बरामद – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायगढ़ छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711, 9303948009


आरोपियों में एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल, चार चोरियों का हुआ खुलासा

रायगढ़, रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक है। आरोपियों से डेढ़ लाख रुपये की चोरी की संपत्ति, जिनमें दो मोटरसाइकिलें, मोबाइल फोन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं, जब्त किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी से चार अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल की टीम ने कल दोपहर तुमीडीह महुआ चौक के पास से संदेही शिवम बरेठ को हिरासत में लिया।

पूछताछ में शिवम ने सितंबर माह में अपने साथी राकेश सोनी और एक नाबालिग के साथ कई जगहों पर चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि उन्होंने सराईपाली स्थित यश मोबाइल, तुमीडीह के प्रधान मोबाइल, और महुआ चौक के कपड़े की दुकान में चोरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने भगत कॉलोनी, पूंजीपथरा से एक एचएफ डिलक्स बाइक की चोरी भी की थी।

शिवम की निशानदेही पर उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लेकर दोनों के मेमोरेंडम पर चोरी की संपत्ति जब्त की गई। बरामद सामग्री में हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (CG13-YA-2284), होंडा साइन बाइक (NL10-BH-0668), मोबाइल एक्सेसरीज, कपड़े, जूते और अन्य सामान सहित कुल 1.5 लाख रुपये की संपत्ति शामिल है।

आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने पर उनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाई गई हैं। थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 204/2025, 219/2025, 225/2025 और 235/2025 के तहत बी.एन.एस. की धाराएं 331(2), 305(ए), 3(5) एवं 112(1) में प्रकरण दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी शिवम बरेठ पिता स्व. दिनेश बरेठ (20 वर्ष), निवासी बैकुंठपुर, बुदबंधान तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़ और एक नाबालिग साथी को सक्षम न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पूरे अभियान में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक अदिकांत प्रधान, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान, सुरेश सिदार और रविंद्र गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now