नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बस स्टैंड पर यात्री के बैग से 92 हजार की चोरी का खुलासा, कोतवाली पुलिस की तत्परता से दो चोर गिरफ्तार, पूरी नकदी बरामद – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

बस स्टैंड पर यात्री के बैग से 92 हजार की चोरी का खुलासा, कोतवाली पुलिस की तत्परता से दो चोर गिरफ्तार, पूरी नकदी बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायगढ़ छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711, 9303948009


रायगढ़, रायगढ़ के केवडाबाड़ी बस स्टैंड पर यात्री के बैग से 92 हजार रुपये चोरी करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूरी चोरी गई नकदी (₹92,000) बरामद कर ली है।

मामले में गजेन्द्र कुमार राठिया (24 वर्ष), निवासी कटाईपाली-डी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 28 अक्टूबर को अपने साथी विजय कुमार राठिया के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्य से रायगढ़ आया था। रात को बस स्टैंड पर ठहरने के बाद सुबह उठने पर पाया कि उनके बैग का चैन खुला हुआ है और उसमें रखे करीब 1 लाख रुपये नकद सहित दोनों के पर्स—जिनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी और वाहन के कागजात थे गायब हैं।

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। बस स्टैंड क्षेत्र में पूछताछ के दौरान पुलिस ने संदिग्ध विवेक सारथी (26 वर्ष) और दीपक डोंगरी (20 वर्ष), दोनों निवासी बापूनगर, को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने रात में बैग का चैन खोलकर नकदी और पर्स निकाले, जिसके बाद पर्स को नाले में फेंक दिया और पैसे आपस में बांट लिए — विवेक के पास ₹60,000 और दीपक के पास ₹32,000 थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल ₹92,000 नकदी बरामद कर गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 555/2025 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पूरे अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई राकेश शर्मा, आरक्षक उत्तम सारथी एवं मनोज पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now