प्रसारण केंद्र में छात्रों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गंजाम ओडीशा
By ACGN 7647981711, 9303948009
रिपोर्ट – चन्दन कुमार पंडा, गंजाम
ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में ब्रह्मपुर प्रसारण केंद्र में शेरगढ़ कौशल विकास केंद्र के 60 छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने प्रसारण की कार्यप्रणाली, तकनीकी उपकरणों के संचालन और रेडियो प्रसारण के मूल सिद्धांतों की जानकारी प्राप्त की।
प्रसारण केंद्र के प्रमुख पी.के. दास ने विद्यार्थियों को प्रसारण क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं और करियर अवसरों के बारे में बताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इसके पश्चात छात्रों ने ब्रह्मपुर के जगबंधु साही स्थित नगर निगम संचालित हथकरघा केंद्र का दौरा किया। वहां उन्होंने पारंपरिक तकनीकों से पट साड़ी बनाने की प्रक्रिया, सूत, रंग और धागे के चयन से लेकर डिजाइन तैयार करने की कला का प्रत्यक्ष अध्ययन किया। बुनकर ए. दानार्दन ने बताया कि इस कला में कौशल और धैर्य दोनों आवश्यक हैं। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद कुछ प्रशिक्षुओं को बेंगलुरु स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में नियुक्ति मिली है।
जिला कौशल विकास एवं रोजगार अधिकारी फाल्गुनी शुराय नायक ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में नियमित भर्ती कार्यक्रम चला रही है।
इस अवसर पर सिंथिया मल्टी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के ओडिशा प्रमुख बिभूति भूषण जेना, केंद्र प्रबंधक विकास कुमार स्वैन और निगमानंद शिक्षा केंद्र के संपादक सत्यनारायण मिश्रा उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space






























