नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोरिया जिले में दोहरी हत्या से सनसनी – दामाद ने सास-ससुर को जिंदा जलाया, दोनों की मौत – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

कोरिया जिले में दोहरी हत्या से सनसनी – दामाद ने सास-ससुर को जिंदा जलाया, दोनों की मौत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरिया छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711, 9303948009


बैकुंठपुर/खड़गांव। कोरिया जिले के खड़गांव थाना अंतर्गत ग्राम बड़े साल्ही में पारिवारिक रंजिश के चलते हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। दामाद ने कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर अपने सास-ससुर को आग के हवाले कर दिया, जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि झुलसी सास ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मामले की पुष्टि चौकी पोड़ी बचरा थाना बैकुंठपुर पुलिस ने की है। इस घटना पर मृतक के पुत्र संत कुमार केवट (उम्र 25 वर्ष) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/25 धारा 103(1), 109(1), 326(छ.3)(6) बीएनएस एवं 3.32(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

           पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग

घटना 14 अक्टूबर की रात करीब 10.45 बजे की है। संत कुमार ने बताया कि उनके माता-पिता राय राम केवट और पार्वती बाई घूटरी दाई मंदिर के पास अपने घर में सोए हुए थे। रात करीब 11 बजे बड़े भाई राघव प्रताप ने फोन कर सूचना दी कि घर में आग लग गई है।

जब वे घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि मकान जलकर खाक हो चुका था और पिता राय राम अंदर ही बुरी तरह जल गए थे। गंभीर रूप से झुलसी मां पार्वती बाई ने बताया कि दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे और पेट्रोल छिड़क कर दोनों को आग लगा दी।

भागते समय उन्होंने अपने दामाद कानपुरिहा उर्फ सुरेश ठाकुर (निवासी—विनोवानगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश) को पहचान लिया।

पूर्व से चला आ रहा था विवाद

संत कुमार ने बताया कि आरोपी सुरेश ठाकुर पहले उनके परिवार के साथ रहता था, बाद में खड़गांव में मकान बनाकर अपनी पत्नी (संत कुमार की बहन) के साथ रहने लगा। सुरेश डायवरी का काम करता था और अक्सर बाहर रहता था।

वह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और झगड़ा करता रहता था। लगभग आठ माह पूर्व उसने पत्नी को घर से निकाल दिया, जिसके बाद वह मायके लौट आई और माता-पिता के साथ रहने लगी। इससे नाराज सुरेश ठाकुर कई बार पैसों की मांग करते हुए धमकी देता था कि “घर में रहने नहीं दोगे तो मार डालूंगा या मेरा खर्चा लौटा दो।”

पुलिस को शक है कि इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की यह नृशंस वारदात की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस व चौकी पोड़ी बचरा टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। तब तक राय राम की मौत हो चुकी थी और पार्वती बाई को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

वहां से गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में केन्द्रीय क्षेत्र के पास महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को उपरौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बांगो पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल बैकुंठपुर थाना को दी, जिसके बाद दोनों थानों की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी सुरेश ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं।

        ग्रामीणों में शोक और आक्रोश

ग्राम बड़े साल्ही और आसपास के गांवों में इस दोहरी हत्या के बाद आक्रोश और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे “नृशंस, अमानवीय और हैवानियत भरी हत्या” करार देते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से जलने के अवशेष, पेट्रोल की गंध और अन्य साक्ष्य जब्त कर फोरेंसिक जांच हेतु भेजे गए हैं।

 

 

रिपोर्ट : प्रदीप मिश्रा, स्वतंत्र पत्रकार)

अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़ | कोरिया

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now