नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पानी निस्तारी, नाली विवाद को लेकर पडोसी पर टांगी से हमला करने वाला आरोपी  गिरफ्तार – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

पानी निस्तारी, नाली विवाद को लेकर पडोसी पर टांगी से हमला करने वाला आरोपी  गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

संजीव शर्मा रायगढ़

*रायगढ़* । थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटगांव में कल 18 अप्रैल के सुबह गांव के बाबुलाल लकडा (40 साल) ने नाली विवाद को लेकर अपने पड़ोसी गोपाल टोप्पो (46 साल) पर धारदार टांगी से गर्दन पर वार कर दिया । घटना समय मौजूद लोगों ने आहत गोपाल टोप्पो का सिविल अस्पताल लैलूंगा में भर्ती कराये हैं ।

घटना के संबंध में गांव के निरंजन टोप्पो पिता धरमसाय टोप्पो (उम्र 28 वर्ष) कल थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा गोपाल टोप्पो के मकान से लगा हुआ बाबूलाल लकडा का मकान है । गोपाल टोप्पो के घर आंगन का निस्तारी पानी बाबूलाल के घर सामने दरवाजा से जाता है जिसे लेकर गोपाल और बाबूलाल में झगड़ा हुआ था और इसे लेकर बाबूलाल अपने पडोसी गोपाल टोप्पो से रंजिश रखता था कि दिनांक 18.04.2023 को बाबूलाल लकडा नाली विवाद को लेकर अपने घर से धारदार टांगी पकडकर निकला और पीछे से गोपाल टोप्पो को जान से मारने की नियत से धारदार टांगी से गर्दन के पास प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया , उस समय गांव के कुछ लोगों के साथ दौड़कर बीच बचाव किया । घटना के संबंध में आरोपी बाबूलाल पर हत्या का प्रयास (धारा 307 आईपीसी) का मामला दर्ज कर लैलूंगा पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तत्काल उसके गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया 1 आरोपी से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक एस.एस. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम और प्रधान आरक्षक रामरतन भगत की प्रमुख भूमिका रही है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now