नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अवैध रूप से सोल्ड छोटा हाथी वाहन में कबाड़ ले जाते आरोपियों को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

अवैध रूप से सोल्ड छोटा हाथी वाहन में कबाड़ ले जाते आरोपियों को पाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रदीप मिश्रा

कोरबा छत्तीसगढ़
थाना – पाली

 

आरोपी – (01) दीपक कुमार साहू पिता रमेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक खेतिया पारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (02) मोहम्मद इसराइल पिता मोहम्मद इस्लाम उम्र 52 वर्ष निवासी सिरगिट्टी जिला बिलासपुर(03) अरुण टंडन पिता भागीरथी टंडन उम्र 28 वर्ष निवासी भेसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

कोरबा/अवैध रूप से कबाड़ ले जाते हुए छोटा हाथी वाहन को पाली पुलिस ने पकड़ा आरोपी हुए गिरफ्तार मामले का विवरण इस प्रकार है पुलिस अधीक्षक  कोरबा, श्री यू उदय किरण के दिशानिर्देश में ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा  ईश्वर त्रिवेदी के मार्ग़दर्शन पर थाना प्रभारी पाली  राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवम् अपराध पर अकुंश लगाने अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है जो दिनांक 16.04.2023 को मुखबिर की सूचना मिला एक सोल्ड छोटा हाथी सफेद कलर के वाहन में संयुक्त रूप से तीन व्यक्ति लोहा चोरी कर नेशनल हाईवे रोड से बिलासपुर जा रहे है कि सूचना तसदीकि पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर उक्त छोटा हाथी सोल्ड सफेद कलर का आते देखकर रुकवा कर वाहन में बैठे लोगों से पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार निवासी शिव चौक बिलासपुर, मोहम्मद इसराफिल निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर, अरुण टंडन, निवासी पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का बताएं जिनके कब्जे से वाहन में रखें लोहे के कबाड़ ट्रक का बंपर पट्टा एवं अन्य टुकड़ा टुकड़ा 5 बोरी में भरा हुआ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन मिला उक्त रखे समान के संबंध में पूछताछ किया जो वक्त आरोपियों द्वारा वाहन में रखें सामान (कबाड़)के बारे में किसी प्रकार का कोई कागजात नही होना बताए । उक्त आरोपियों के कब्जे से एक सोल्ड कलर का छोटा हाथी, इंटरा वी 30,लोहे का कबाड़, लगभग 500 किलो, ट्रक का बम्पर,पट्टा, एवं अन्य लोहे का टुकड़ा टुकड़ा पांच बोरी में भरा हुआ , एक नग इलेक्ट्रॉनिक काटा मशीन, जुमला कुल 3,29,000/-रुपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर धारा 41 (1-4) / 379 भादवि0 के तहत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव प्रआर. 319 ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर 387 रामू कुर्मी, आरक्षक गीतेश देवांगन, तेज प्रकाश अजय, आरक्षक शैलेन्द्र तंवर, आरक्षक विवेक तिर्की, आरक्षक चन्द्र प्रकाश रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

preload imagepreload image
10:00