कोरबा पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई, 6 पुलिस कर्मियों का निलंबन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
कोरबा: दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2345 लीटर चोरी का डीजल और दो बोलेरो वाहन जप्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने पुरुषोत्तम गैंग और नवीन गैंग से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस वर्ष अब तक 15 हजार लीटर डीजल जप्त किया जा चुका है।
22 दिसंबर 2024 की रात गेवरा परियोजना के सुरक्षा अधिकारी ने थाना दीपका में सूचना दी थी कि खदान से बोलेरो वाहन के जरिए डीजल चोरी कर आरोपी फरार हो गए। लिखित शिकायत पर दीपका पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। जांच में पाया गया कि चोरी के डीजल को 67 जरीकेन में भरकर रखा गया था। पुलिस ने इसे बरामद कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहनों को भी जप्त किया।
जप्त वाहनों में SECL का सिक्योरिटी पास मिला, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश के लिए किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
पुरुषोत्तम यादव, बगडबरी पारा, बलौदा, जांजगीर-चांपा।
देवचरण चौहान, विजय नगर, दीपका, कोरबा।
राजेंद्र साहू उर्फ कुनाल, कराडी, बाराद्वार, शक्ति।
शेख उर्फ बिट्टू, ज्योति नगर, मुक्तिधाम के पास, दीपका।
अर्जुन सिंह, शांति नगर बल्गी, बाकी मोगरा, कोरबा।
देवानंद खूंटे, खमदई पारा खिसोरा, बलौदा, जांजगीर-चांपा।
रवि बरेठ, खोखरा (ठाकुर देव), कोतवाली, जांजगीर-चांपा।
पुलिस कर्मियों का निलंबन:
घटना में छह पुलिस कर्मियों का आचरण संदिग्ध पाया गया, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इन कर्मियों में राजेश कंवर, कमल कैवर्त्य, तिलक पटेल, धीरज पटेल, त्रिलोचन सागर और रितेश शर्मा शामिल हैं। उनके खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश दिए गए हैं, जो नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक द्वारा की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
कोरबा पुलिस ने अवैध डीजल चोरी, कोयला तस्करी, जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त अभियान चला रखा है। इस वर्ष अब तक 15 हजार लीटर डीजल जप्त किया जा चुका है,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space