नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कृषक सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, किसानों को उन्नत खेती के लिए किया प्रेरित – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

कृषक सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, किसानों को उन्नत खेती के लिए किया प्रेरित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बालोद छत्तीसगढ़


संवाददाता: युमल विश्वकर्मा


ACGN // बालोद, 21 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषक सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। समारोह में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, केसी पवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू और प्रेम साहू सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जीएस धूर्वे, पशु विभाग के उपसंचालक डॉ. शिव हरे और सहकारिता विभाग के उपसंचालक राजेंद्र राठिया जैसे अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान कृषि उन्नति योजना से लाभान्वित किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के हित में केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन, तिलहन, मक्का, गन्ना और सब्जियों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही धान की पराली न जलाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और नई फसल पद्धतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं और तकनीकों का लाभ उठाकर किसान अपनी आय और उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती के प्रति प्रेरित करना और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना था।

कृषक सम्मेलन में किसानों ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए, जिन्हें सुनकर अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर किसानों की सफल कहानियों को भी साझा किया गया, जिससे अन्य किसानों को प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं को अपनाने और प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग की अपील की गई।

 

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now