अवैध सट्टा कारोबार पर थाना सरकंडा पुलिस का प्रहार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024: अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी और ₹2500 नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और बीएनएस की धारा 112 के तहत संगठित अपराध की धाराएं लगाकर कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, पिता मदन लाल पाण्डेय, उम्र 28 वर्ष, निवासी रामायण चौक, चांटीडीह, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर।
2. हरिश वंशकार, पिता स्व. सुन्दर लाल वंशकार, उम्र 35 वर्ष, निवासी बसोड़ मोहल्ला, बंधवापारा, सरकंडा, जिला बिलासपुर।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि चांटीडीह और बंधवापारा में अलग-अलग स्थानों पर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रामायण चौक में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और बंधवापारा में हरिश वंशकार को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे मजदूरी में सट्टा पट्टी लिखते हैं और इस काम को देवेन्द्र सोनी के कहने पर कर रहे थे।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सट्टा पट्टी, पेन और नगद ₹2500 बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और बीएनएस की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है। संगठित अपराध में मुख्य आरोपी देवेन्द्र सोनी के खिलाफ भी प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space