सामारूमा में अवैध शराब के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई, 15 लीटर महुआ शराब और मोटरसाइकिल जब्त
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस ने 15 दिसंबर 2024 को ग्राम सामारूमा में मुखबिर की सूचना पर अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घरघोड़ा की ओर से मोटरसाइकिल में अवैध महुआ शराब लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने सामारूमा के बजरंगबली मंदिर के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13BC 4975) का इंतजार किया। जैसे ही मोटरसाइकिल वहां पहुंची, उसे रोका गया और तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल चालक आरोपी संतोष कुमार राम (32 वर्ष), निवासी मड़वारानी, जिला कोरबा, वर्तमान में बीएस प्लांट, तराईमाल में रह रहा था।
पुलिस को आरोपी के पास से 30 पाउच (500 मि.ली. प्रत्येक) में कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 1,500 रुपये थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध शराब की बिक्री के लिए इसे परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके पर गवाहों के समक्ष शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। आरोपी पर थाना पूंजीपथरा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक विनीत तिक्री, आरक्षक ओम प्रकाश तिवारी, उमाशंकर भगत और महिला आरक्षक पुष्पा कुजूर शामिल रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space