नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , ग्राम झाबर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध ईंट भट्टे और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

ग्राम झाबर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध ईंट भट्टे और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोरबा छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711


कोरबा, 16 दिसंबर 2024: कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम झाबर में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा के नेतृत्व में तहसीलदार दीपका, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और ग्राम सरपंच की उपस्थिति में बड़ी कार्रवाई की गई।

इस दौरान जंगल मद की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए सात अवैध ईंट भट्टों पर छापा मारकर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही, कच्ची ईंटों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और पक्की ईंटों को जप्त कर पंचायत के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में 137000 कच्ची ईंटों को नष्ट किया गया और 113000 पक्की ईंटों को जप्त किया गया।

इसके साथ ही महाविद्यालय के सामने अवैध कब्जे की नियत से बनाई गई 23 झोपड़ियों को तोड़कर 16 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

अवैध ईंट भट्टों पर कार्रवाई का विवरण

जंगल मद की भूमि खसरा नंबर 1/1 रकबा 30.791 हेक्टेयर और खसरा नंबर 1/2 से अतिक्रमण कर अवैध ईंट भट्टे संचालित किए जा रहे थे। इन भट्टों पर कार्रवाई करते हुए कच्ची ईंटों को नष्ट किया गया और पक्की ईंटों एवं मिट्टी को जप्त किया गया।

अवैध भट्टों और जप्त सामग्री का विवरण

1. मनबोधि पिता सोनसाय: 25000 कच्ची ईंट, 20000 पक्की ईंट, 15 ट्रक मिट्टी

2. ओमप्रकाश पिता रामकुमार: 30000 कच्ची ईंट, 15000 पक्की ईंट, 15 ट्रक मिट्टी

3. संजीव कुर्रे पिता लक्ष्मीनारायण कुर्रे: 40000 कच्ची ईंट, 35000 पक्की ईंट, 10 ट्रक मिट्टी

 

4. अशोकन बाई पति राजकुमार: 25000 कच्ची ईंट, 20000 पक्की ईंट, 3 ट्रक मिट्टी

5. जय सिंह पिता चंदन सिंह: 6000 कच्ची ईंट, 10000 पक्की ईंट, 3 ट्रक मिट्टी

6. सुनील कुमार पिता जैत राम: 5000 कच्ची ईंट, 5000 पक्की ईंट, कुछ मिट्टी

7. नंदलाल:6000 कच्ची ईंट, 8000 पक्की ईंट, 3 ट्रक मिट्टी

इसके साथ ही महाविद्यालय के सामने 23 झोपड़ियां अवैध कब्जे की नियत से बनाई गई थीं। प्रशासन ने इन्हें हटाकर 16 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।

अवैध ईंट भट्टों और अतिक्रमण के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन शासकीय भूमि और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठा रहा है। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now