नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , “चोरों के अड्डे पर पुलिस की मजीं, कबाड़ कारोबारियों पर कसा शिकंजा” – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

“चोरों के अड्डे पर पुलिस की मजीं, कबाड़ कारोबारियों पर कसा शिकंजा”

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

रायगढ़ छत्तीसगढ़


By ACGN 7647981711


रायगढ़, 15 दिसंबर 2024 // रायगढ़ पुलिस ने चक्रधरनगर क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शातिर चोरों और अवैध कबाड़ी कारोबारियों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति की भारी मात्रा में बरामदगी की है। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर चक्रधरनगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा चोरी किए गए सामान को बेचने वाले दो कबाड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल ₹5 लाख मूल्य की चोरी की संपत्ति जब्त की, जिसमें स्पेयर पार्ट्स, कॉपर पाइप, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और कार शामिल हैं।

चक्रधरनगर पुलिस की इस सटीक कार्यवाही में गिरफ्तारी हुई आरोपियों में दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (28 वर्ष), और चंदन राय (23 वर्ष) दोनों निवासी आईटीआई कॉलोनी, अंबेडकर आवास, रायगढ़ शामिल हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने 2 अक्टूबर और 27-28 नवंबर की रातों को योजना बनाकर स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान पर सेंधमारी की थी। उन्होंने दुकान के पीछे के शटर का ताला तोड़कर एसी के कॉपर पाइप और स्पेयर पार्ट्स चुराए और नगदी ₹17,000 भी चुराई।

आरोपियों ने चोरी की गई संपत्ति को पहले इंदिरा नगर स्थित आशिक रब्बानी के कबाड़ी दुकान में बेचा, जिससे उन्हें ₹6,000 मिले। इसके बाद, उसी चोरी के सामान को लड्डू कबाड़ी के नाम से प्रसिद्ध शेख मुस्ताक अहमद (24 वर्ष), भूपदेवपुर निवासी, के पास बेचा गया, जहाँ उन्हें ₹30,000 मिले। इस तरह दोनों आरोपियों ने चोरी की संपत्ति बेचकर कुल ₹53,000 की रकम आपस में बांट ली।

आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों कबाड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी की। आशिक रब्बानी के कबाड़ी दुकान से चोरी किए गए एसी और स्पेयर पार्ट्स की बरामदगी ₹75,000 की हुई, जबकि लड्डू कबाड़ी के यहां से ₹80,000 की सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई जुपिटर स्कूटी और कार को भी पुलिस ने बरामद किया।

इन दोनों कबाड़ियों में से आशिक रब्बानी (42 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, रायगढ़ और शेख मुस्ताक अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी मोहम्मद हुसैन खान, जो लड्डू कबाड़ी का साला है, फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू और चंदन राय दोनों पर संगठित अपराधों की धारा भी जोड़ी गई है। इन दोनों आरोपियों ने पहले भी कई अपराधों को अंजाम दिया है और पुलिस उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थी।

 

पुलिस की इस सफल कार्यवाही ने संगठित अपराधों के खिलाफ एक मिसाल कायम की है। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच आगे बढ़ाई। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव और उनकी टीम ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस की इस सफलता से जिले में एक संदेश गया है कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बचने का कोई रास्ता नहीं पा सकता।

पुलिस की इस कार्रवाई पर स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन के संचालक श्री रजनीश सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिली है और इस तरह की कार्रवाई से व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी

1. दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (28 वर्ष), निवासी आईटीआई कॉलोनी, अंबेडकर आवास, रायगढ़

2. चंदन राय (23 वर्ष), निवासी आईटीआई कॉलोनी, अंबेडकर आवास, रायगढ़

3. आशिक रब्बानी (42 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, रायगढ़

4. शेख मुस्ताक अहमद (24 वर्ष), निवासी भूपदेवपुर, रायगढ़

फरार

1. मोहम्मद हुसैन खान (लड्डू कबाड़ी)

बरामदगी

1. एसी स्पेयर पार्ट्स और कॉपर पाइप – ₹1,55,000

2. जुपिटर स्कूटी – ₹50,000

3. कार – ₹3,00,000
कुल बरामदगी – ₹5,00,000

इस पुलिस कार्रवाई ने जिले में चोरी और अवैध कबाड़ के कारोबार पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता को उजागर किया है और यह सुनिश्चित किया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now