साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बालोद में “SBI साइबर जागरूकता रथ” हुआ रवाना
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बालोद छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
बालोद, 11 दिसंबर 2024 // बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम और आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से बालोद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालोद के संयुक्त प्रयास से “SBI साइबर जागरूकता रथ” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, डीएसपी बोनीफास एक्का, एसबीआई शाखा प्रबंधक, जोनल अधिकारी और थाना प्रभारी कोतवाली रविशंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया।
साइबर जागरूकता रथ, जो ऑडियो-वीडियो तकनीक से सुसज्जित है, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मुख्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अनजान नंबरों से आई कॉल्स पर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि ओटीपी, एमपिन जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें और मोबाइल पर आई किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक करने से बचें।
रथ के माध्यम से साइबर अपराधों से संबंधित विभिन्न तरीकों और उनसे बचने के उपायों को सरल और प्रभावी ढंग से समझाया गया। शहरवासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे साइबर अपराध के बढ़ते मामलों में जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन कदम बताया। इस अवसर पर पुलिस और एसबीआई के अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक रहकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space