नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बिलासपुर पुलिस की सख्ती, 52 परी के इश्क़ (जुआ) में डूबे 7 इश्कबाज गिरफ्तार – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

बिलासपुर पुलिस की सख्ती, 52 परी के इश्क़ (जुआ) में डूबे 7 इश्कबाज गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर (छ.ग.)


By ACGN 7647981711


थाना तखतपुर,

जंगल में चल रहे 52 परी से इश्क़ (जुआ) पर तखतपुर पुलिस की रेड कार्यवाही।

बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर कानून का सख्त चेहरा दिखाया है। तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नगचुई निलगिरी प्लाट के पास जंगल में कुछ लोग 52 परी के इश्क़ (जुआ) के खेल में डूबकर अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर एक टीम तैयार की।

दिनांक 8 दिसंबर 2024 को टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की और रेड कार्यवाही को अंजाम दिया। मौके पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से नगदी 14,670 रुपये और 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

जंगल का फायदा उठाकर संगठित रूप से रोजाना स्थान बदलकर 52 परी के इश्क़(जुआ) में लिप्त इन आरोपियों के खिलाफ धारा 112 बीएनएस (संगठित अपराध) भी जोड़ी गई है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. राम पाल राजपूत पिता टीकाराम राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी भाठापारा, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।

2. राम मिलन भट्ट पिता स्व. राम नाथ भट्ट, उम्र 38 वर्ष, निवासी रानी डेरा, चौकी जूनापारा, तखतपुर।

3. संजय कश्यप पिता कृष्णा कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी नवागांव जैत, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।

4. रोहित कश्यप पिता मदन लाल कश्यप, उम्र 44 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 01, लालपुर, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।

5. कृष्णा जायसवाल पिता रामाधार जायसवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी तुलसाघाट, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।

6. हरीश कुलमित्र पिता अनंत राम कुलमित्र, उम्र 43 वर्ष, निवासी खटोलिया, चौकी जूनापारा, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर।

7. देव दत कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप, उम्र 37 वर्ष, निवासी नवलपुर, थाना लोरमी, जिला मुंगेली।

 

जप्त सामग्री:

नगदी रकम: 14,670 रुपये, मोटरसाइकिलें, पल्सर (क्रमांक CG 28 P 6056),पल्सर (क्रमांक CG 28 P 8331),एसपी साइन (क्रमांक CG 28 P 6541),पल्सर (बिना नंबर), कुल कीमत: 2,00,000 रुपये।

कुल जुमला कीमत: 2,14,760 रुपये।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, जिले में जुआ और ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का अभियान निरंतर जारी है। इस कार्रवाई ने पुलिस की सतर्कता और अपराधियों पर शिकंजा कसने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट कर दिया है।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now