नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , “52 परी के खेल में बिछे थे दांव, पुलिस ने पकड़ लिया हर एक जवाब।” – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

“52 परी के खेल में बिछे थे दांव, पुलिस ने पकड़ लिया हर एक जवाब।”

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बिलासपुर (छ.ग.)


By  ACGN। 7647981711


थाना – सरकंडा,

आजकल जुआ और सट्टे का खेल समाज में एक नासूर की तरह फैलता जा रहा है। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सरकंडा पुलिस ने 52 परी के खेल (जुआ) में लिप्त 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। 9 दिसंबर 2024 को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि महालक्ष्मी पैलेस परिसर में कुछ लोग ताश की पत्तियों के साथ पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और महालक्ष्मी पैलेस परिसर बहतराई में छापा मारा। रेड कार्यवाही में आरोपीगण को 52 परी के खेल (जुआ) में लिप्त पाया गया। इनके पास से जुमला 6050 रुपये और ताश पत्तियां जब्त की गईं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

नाम आरोपीगण:

1. नरेन्द्र कुमार टंडन, पिता – मोहनदास टण्डन, निवासी – श्याम नगर लिंगियाडीह, जिला बिलासपुर (छ0ग0)

2. राजू साहू, पिता – मोहन साहू, निवासी – भुजाजी चौक दाउपारा कोटा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ0ग0)

3. जनक देवांगन, पिता – गीता प्रसाद देवांगन, निवासी – लिंगियाडीह काली मंदिर के पास, थाना सरकंडा

4. सुरेश मानिकपुरी, पिता – दिनेश मानिकपुरी, निवासी – लिंगियाडीह, थाना सरकंडा

5. मुन्ना धिरी, पिता – बल्लू धिरी, निवासी – लिंगियाडीह, थाना सरकंडा

जप्त सामग्री:नगदी रकम: 6050 रुपये, ताश पत्तियां

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के निर्देशानुसार की गई है। जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे समाज में ऐसे अवैध कार्यों को रोकने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए 52 परी के खेल को खत्म किया और आरोपियों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now