दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
कोरबा, 09 दिसंबर 2024:
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चैहान और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में कोरबा जिले के थाना दीपका पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बड़ी रकम वसूलने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रार्थी से सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर चार लाख पचास हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी।
जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर 2024 को प्रार्थी संजय दास ने थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुमन सिंह राजपूत और उसके भाई जय सिंह राजपूत ने उसे और उसके दोस्त को सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 4,50,000 रुपये की रकम ले ली थी। आरोपी सुमन सिंह ने अपने भाई जय सिंह के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और रकम ले ली। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दीपका में अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 420,34 भा.द.वि. के तहत केस पंजीबद्ध किया गया।
दीपका पुलिस टीम को इस मामले में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने आरोपी सुमन सिंह राजपूत (32 वर्ष) और जय सिंह राजपूत (30 वर्ष), दोनों निवासी बसंतपुर, थाना कोतवाली, जांजगीर चांपा को बिलासपुर और जांजगीर चांपा से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space