डायल 112 टीम की तत्परता से महिला ने वाहन में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By ACGN 7647981711
बिलासपुर, 09 दिसंबर 2024:बिलासपुर में डायल 112 की टीम ने एक गर्भवती महिला को तत्काल सहायता प्रदान करते हुए वाहन में ही उसकी सुरक्षित डिलीवरी कराई। यह घटना थाना कोनी क्षेत्र के तुरकड़ी की है, जहां महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं था। डायल 112 की तत्परता ने न सिर्फ महिला की जान बचाई, बल्कि जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में अस्पताल भी पहुंचाया।
माह नवंबर में डायल 112 ने कुल 6403 इवेंट्स में से 387 प्रसव से संबंधित इवेंट्स प्राप्त किए थे, जिनमें से तीन प्रसव डायल 112 वाहन में कराए गए। इस कड़ी में, सिविल लाइन इगल-1 को थाना कोनी क्षेत्र के तुरकड़ी से एक गर्भवती महिला के प्रसव की सूचना प्राप्त हुई थी। महिला के घर में अस्पताल जाने का कोई साधन नहीं था, और प्रसव पीड़ा तीव्र हो रही थी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की वाहन तुरंत महिला के घर पहुंची। महिला के परिजनों और ग्राम मितानिन की मदद से महिला को वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण परिजनों ने वाहन को रोकने का निवेदन किया। डायल 112 के आरक्षक राकेश कांची और चालक रमेश साहू ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी में ही डिलीवरी कराने के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराई। मितानीन और परिजनों की मदद से महिला की सुरक्षित डिलीवरी की गई।
जच्चा-बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित:
डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें स्वास्थ्य लाभ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला और उसके परिजनों ने डायल 112 और बिलासपुर पुलिस की तत्परता और साहसिकता की सराहना की है।
पुलिस अधीक्षक का सराहनीय कार्य:
इस अद्वितीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) ने डायल 112 की टीम के सदस्यों की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने आरक्षक राकेश कांची और चालक रमेश साहू की पीठ थपथपाते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की।
यह घटना इस बात का प्रतीक है कि डायल 112 सिर्फ एक आपातकालीन सेवा नहीं, बल्कि एक जीवनदायिनी बन चुकी है, जो समाज के लिए एक असली फरिश्ते की तरह काम करती है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space