कोरबा पुलिस का विशेष अभियान: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, 508% वृद्धि
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
कोरबा 07 दिसंबर 2024: कोरबा पुलिस ने बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष नवंबर माह तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान और श्रीमती नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत जिले के प्रमुख मार्गों, चौक चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है, जहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
नवंबर माह तक 1613 लोगों के खिलाफ इस कानून के तहत कार्रवाई की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 508% की वृद्धि दर्शाता है। इस अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से 1 करोड़ 48 लाख रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। यह आंकड़ा वर्ष 2022 के पूरे साल की तुलना में 204% और 2023 के आंकड़ों से 508% ज्यादा है।
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को न्यायालय में पेश किया और प्रत्येक प्रकरण में 10,000 रुपए समन शुल्क जमा कराया। कोरबा पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space