नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी चार साल बाद गिरफ्तार, मस्तूरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
बिलासपुर। मस्तूरी थाना और मल्हार पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपी कांती कुमार सिंह को रायपुर से गिरफ्तार कर ठगी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस बल और प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी।
मामले का विवरण इस प्रकार है प्रार्थी हरीशंकर डहरिया ने 28 जनवरी 2021 को मस्तूरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जुलाई 2019 को आरोपी कमल सोनवानी और उसके साथी सुरजीत सोनवानी, सुचित्र सोनवानी और कांती सिंह ने उसे और उसके भाई को पुलिस और शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर अपराध क्रमांक 36/2021 के तहत धारा 420 और 34 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कमल सोनवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। कांती सिंह, जो इस ठगी का मुख्य सूत्रधार था, गिरफ्तारी के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तेजी से हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए थे। इसके बाद मस्तूरी थाना प्रभारी मोहम्मद सईद अख्तर के नेतृत्व में पुलिस सहायता केंद्र मल्हार के प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार घर दीवान ने अपनी टीम के साथ साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से कांती सिंह की तलाश तेज की।
मुखबिर की सूचना पर पता चला कि कांती सिंह रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कॉलोनी में रह रहा है। सूचना मिलने पर टीम ने रायपुर जाकर इलाके में निगरानी शुरू की। आरोपी को सुबह की सैर के दौरान इमलीडीह क्षेत्र में दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कांती सिंह ने ठगी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 3 दिसंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ओंकार घर दीवान, साइबर सेल की टीम और मुखबिरों की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने अपनी सतर्कता और कुशल रणनीति से चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space