इस सरपंच के घर से निकला बेशकीमती, इमारती लकड़ियों का जखीरा, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जीपीएम छत्तीसगढ़
By Pradeep Mishra 7647981711
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
जिले के वन विभाग के उड़नदस्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए विकासखंड पेंड्रा के ग्राम पंचायत खरड़ी के वर्तमान सरपंच चंद्रप्रितम भैना के घर में मिला बेशकीमती लकड़ियों का अंबार जिसके बाद सरपंच अपने पंचायत के विकास में भले ही अपनी राजनीतिक दावपेच ना लगाते हो पर वनविभाग के उड़नदस्ते टीम के खिलाफ राजनीतिक दांवपेंच का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हुए,
बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार वनविभाग के उड़नदस्ते टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि खरड़ी सरपंच बेशकीमती लकड़ियों का तस्करी करता है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए वनमण्डल अधिकारी के निर्देशन एवं उपवनमण्डल के मार्गदर्शन पर उड़नदस्ता दल मरवाही एवं पेंड्रा रेंज के समस्त स्टॉप द्वारा कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान सरपंच के घर से हजारों रुपए की बेशकीमती लकड़ी बरामद की गई
जप्त वनोपज
1) साल पल्ला, लठ्ठा, चिरान, चौखट, खिड़की।
एवं हाथ आरा दो (2) नग
कुल 94 नग= 1.43 घमीटर
2) अनुमानित कीमत 50000/- पचास हजार रुपए ।
जिससे सरपंच नाराज हो गए और विभाग और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर झूठा आरोप लगाने से पीछे नहीं हटे।
क्या है सरपंच के नाराजगी का कारण
ग्राम पंचायत खरड़ी के सरपंच चंद्रप्रीतम भैना की नाराजगी का कारण कही न कही उनके घर से हजारों रुपए की बेशकीमती लकड़ी जप्त होना और उनके कारनामों का भंडाफोड़ होना ही है।
शायद उन्हें आगामी पंचायत चुनाव में फिर से सरपंच का चोला पहन कर खुलेआम तस्करी करने की उम्मीद रही हो जिससे ग्राम वासियों के सामने स्वयं को सही साबित करने के लिए उन्हें सफाई तो पेश करनी ही होगी।
अब इतना कुछ बरामद होने के बाद तो सरपंच जैसे बड़ा तस्कर अपने ऊपर लगे आप को झूठा साबित करने विभाग के ऊपर झूठा आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं
वन विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान सरपंच चंद्रप्रितम भैना ने अपनी राजनीतिक रसूख से उड़न दस्ता को धमकाने की भी कोशिश की परंतु उसकी एक न चली।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space