नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शराब दुकान में 37 पेटी शराब चोरी छत तोड़कर दाखिल हुए चोर,सुपरवाइजर की लापरवाही ,सीसीटीवी कैमरा बंद – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

शराब दुकान में 37 पेटी शराब चोरी छत तोड़कर दाखिल हुए चोर,सुपरवाइजर की लापरवाही ,सीसीटीवी कैमरा बंद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

 

अनिता गर्ग
रायगढ़ /छाल: दिनांक 27 फरवरी को छाल थाना अंतर्गत गड़ेनबाहरी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों के द्वारा छत के ऊपर सीट को हटाकर 37 पेटी शराब की चोरी होने की रिपोर्ट शराब दुकान सुपरवाइजर कामेश सोनी द्वारा छाल थाना में कराई गई।

सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का जायजा लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380 व 457 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस संबंध में दुकान के सुपरवाइजर कामेश सोनी पिता विनोद सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन खरसिया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शराब दुकान में उसके सहयोगी सेल्समैन सुशील निषाद ,दशरथ राठिया ,मल्टी वर्कर ,राजेंद्र चौहान रहते हैं एवं शराब दुकान में गार्ड गजानन चौहान, कौशल राठिया ,तिलकराम राठिया है वह प्रतिदिन 9:00 बजे दुकान खोलते एवं रात्रि 9:00 बजे बंद करते हैं रात्रि में दो गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है 27 फरवरी को भी गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी इस दौरान दुकान बंद होने के बाद रात्रि सुरक्षा ड्यूटी में कौशल राठिया व तिलक राम राठिया थे 28 फरवरी की सुबह 9:00 बजे कामेश एवं मल्टी वर्कर राजेंद्र चौहान के साथ खरसिया से शराब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो शराब दुकान के बाजू में स्थित गोदाम की छत का एक सीट निकला हुआ था और वहां रखी हुई शराब की पेटियां बिखरी हुई थी जब भीतर जाकर देखें तो करीब 37 पेटियां थी जिनकी कीमत दो लाख से ऊपर आंकी जा रही है। छाल थाना पुलिस पतासे बाजी में लगा हुआ है वही वहां काम करने वाले गार्ड ने अपने बयान में बताया सुपरवाइजर शाम के 5 बचते ही दुकान से चले जाते हैं,जबकि सुबह 9:00 से रात्रि 9:00 बजे दुकान बंद होते तक उन्हें रहना होता है। और दुकान का सीसीटीवी कैमरा 15 दिनों से खराब है। दुकान में रोजाना दो लाख से अधिक की बिक्री बताई जा रही है। और यह अंग्रेजी शराब दुकान सुनसान जंगल के रोड में स्थित है जहां जान माल का खतरा बना ही रहता है।और वहां के गार्ड और कर्मचारी भी एक दो को छोड़कर बाकी नदारद ही रहते हैं। सुपरवाइजर कामेश सोनी की लापरवाही वा गैर जिम्मेदारी से सरकारी शराब दुकान में हाथ साफ हुआ है। क्षेत्र में जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है, कि यह चोरी दुकानदारों की मिली भगत से ही संभव हो पाया है। छाल पुलिस एक बार फिर अपनी सक्रियता से बहुत ही जल्द आरोपी चोरों को अपने गिरफ्त में लेने में सफल होगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now