नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , किसे मिलेगी कितनी सीट किसकी बन रही सरकार, क्या कहता है एग्जिट पोल आईए देखें – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

किसे मिलेगी कितनी सीट किसकी बन रही सरकार, क्या कहता है एग्जिट पोल आईए देखें

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

नई दिल्ली


By Pradeep Mishra 7647981711


  लोकसभा चुनाव के सातों फेज की वोटिंग खत्म,

एग्जिट पोल में NDA 365, कांग्रेस को 145 सीटें; बंगाल में भाजपा को 26 से 31 सीटें

बता दे की देश में लोकतंत्र महा पर्व का आज 7वें चरण के बाद लोकसभा की कुल 543 सीटो पर मतदान संपन्न हो गया है

जिसका परिणाम 4 जून को आना है गुजरात की सूरत सीट पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। इस आधार पर अब 542 सीटों के परिणाम चार जून को आएंगे,

 लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल पर डाले नजर,

13 एजेंसियों ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान  542 सीटों तक पहुंचकर हर राज्य के पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स, सीनियर जर्नलिस्ट, आम लोगों से वहां के राजनीतिक हालात, उससे बनने वाले समीकरण, बड़े मुद्दे और राज्य-केंद्र की योजनाओं के असर के बारे में पूछा और ‘हवा का रुख’ समझा। 

और उसके हिसाब से अनुमान लगाया  इस बार  भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 281-350 सीटें और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को 145-201 सीटें मिल सकती हैं। और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी

एग्जिट पोल के डेटा के मुताबिक, पोल ऑफ पोल्स में NDA को 350+ और INDIA को 145 सीट मिलने अनुमान है। साथ ही अन्य को 32 सीटें मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं।

जिसमे भाजपा को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में एकतरफा बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है। इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।

किस राज्य में मिल रही कितनी सीट 

उत्तर प्रदेश  सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य के 80 सीटो में 69 + सीट मिलने का अनुमान है

मध्यप्रदेश के 29 सीटों में से भाजपा को 28 + सीट मिलने का अनुमान है

राजस्थान के 25 सीटो में 23 + सीटें मिलने का अनुमान है।

छत्तीसगढ़ के 11 सीटो में 10 सीटें मिलने का अनुमान है

दिल्ली के 7 सीटो में 5 + सीट मिलने का अनुमान है

बंगाल में इस बार उलटफेर होता दिख रहा है। यहां 42 सीटो में बढ़त लेते हुए भाजपा को 26 + सीटें मिलने का अनुमान हैं। 

नॉर्थ ईस्ट में NDA को बढ़त, 16 + सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

जम्मू-कश्मीर में NDA को 2, कांग्रेस 1 और एनसी को 3 सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

बिहार में एनडीए को 35, इंडिया गठबधन को 5 सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

कर्नाटकमें भाजपा को 20+, INDIA को 6 सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

तेलंगाना में 6+सीटें भाजपा को, 7 INDIA गठबंधन को मिलने के आसार दिख रहे है

आंध्रप्रदेश: में NDA को 20, YSRC को 10 सीटें झोली में जाने के आसार दिख रहे है

उत्तराखंड में कांग्रेस की खाता नहीं खुलने के  आसार दिख रहे है

पुडुचेरी सीट कांग्रेस की झोली में जाने के आसार दिख रहे है

अंडमान की सीट भाजपा की झोली में जाने के आसार दिख रहे है

ओडिशा में उलटफेर के आसार, एनडीए को 16 सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

पंजाब में आम आदमी पार्टी  को 5, भाजपा को 2 , कांग्रेस को 5 सीटें मिलने के आसार दिख रहे है

हिमाचल में भाजपा को सभी 4 सीटें जीतने का अनुमानमिलने के आसार दिख रहे है

गुजरात राज्य की सभी 26 सीटें भाजपा कोमिलने के आसार दिख रहे है

हरियाणा में भाजपा की 2 से 3 सीटें कम हो सकती हैं मिलने के आसार दिख रहे है

 

गोवा में भाजपा और कांग्रेस को एक-एक सीट मिलने का अनुमानमिलने के आसार दिख रहे है

केरल में यूडीएफ को सबसे ज्यादा 16 सीटें, भाजपा को 2 सीटें मिलने के आसारमिलने के आसार दिख रहे है

इस प्रकार एनडीए को लगभग 350 + के साथ पूर्ण बहुमत से हैट्रिक बनाते हुए भाजपा फिर एक बार सरकार बनती नजर आ रही है

हालांकि भाजपा अपने 400 पर नारे को पूरा नहीं कर पा रही पर उसे छूती नजर आ रही है,

लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए मतदान के प्रतिशत इस प्रकार

फर्स्ट फेज (19 अप्रैल): 21 राज्यों की 102 सीटों पर 66.14% वोटिंग

सेकेंड फेज (26 अप्रैल): 13 राज्यों की 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग

थर्ड फेज (7 मई): 11 राज्यों की 93 सीटों पर 68% वोटिंग

चौथा फेज (13 मई): 10 राज्यों की 96 सीटों पर 69.58% वोटिंग

पांचवां फेज (20 मई): 8 राज्यों की 49 सीटों पर 62.91% वोटिंग

छठा फेज (25 मई): 8 राज्यों की 58 सीटों पर 63.37% वोटिंग

सातवां फेज (01 जून): 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग, बंगाल में हिंसा

सर्वे एजेंसियों के सर्वे के आधार पर यह एग्जिट पोल है इसमें परिणाम आने पर एग्जिट पोल के इन आंकड़ों में कुछ फेर बदल हो सकते हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now