दर्री पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा :- कोरबा जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड चोरों तथा अन्य चोरी में संलिप्त, अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन कोरबा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में चोरी करने वाले दो आरोपियों को चोरी के सामान सहित दर्री पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
मामले का विवरण इस प्रकार है :: कोरबा जिले के दर्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो युवक द्वारा चोरी का गैस सिलेंडर, सीलिंग फैन और टुल्लू पंप बेचने की कोशिश कर रहे हैं सूचना मिलते ही दर्री पुलिस पतासाजी में जुट गई उन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, पूछताछ के दौरान युवकों द्वारा सुने मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया, पुलिस द्वारा उनके कब्जे से चोरी का एक टुल्लू पंप,एक सीलिंग फेन और एक ग्राइंडर मशीन जप्त किया, जिस पर दर्री पुलिस ने आरोपी हनी पोर्ते पिता उत्तम उम्र 19 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी, श्यामलाल पाटले 39 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी के विरुद्ध धारा 41 (1- 4) जा.फौ./379 भा. द. वि.पंजीबद्ध कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space