युवा समाज सेवी रूपेश कुमार द्वारा लगातार की जा रही गरीबों निशक्त जनों की सेवा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नंदलाल मिश्रा की रिपोर्ट
महासमुंद
पर हित सरिस धर्म नहिं भाई , पर पीड़ा सम नहीं अधमाई – रूपेश कुमार समाज सेवी,
सरायपाली — महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र के युवा समाजसेवी रूपेश कुमार का मानना है की मानव सेवा वास्तव में मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा धर्म होता है, और मानव का यह कर्तव्य भी होता है।
मानव सेवा माधव सेवा यानी ईश्वर की सेवा करने के बराबर है।
ऐसे ही महासमुंद जिला के सरायपाली ब्लॉक के युवा समाजसेवी रूपेश कुमार ने मानव सेवा ही माधव सेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य मानकर , निरंतर कुछ वर्षों से सरायपाली अनुविभाग अंतर्गत गांव-गांव जाकर गरीब, असहाय, निशक्तजन, कमजोर वर्गों को आवश्यक राशन सामग्री, तथा ठंड से बचने के लिए चादर, कंबल आदि गर्म कपड़े वितरण किया जा रहा है।
जिससे पिछले दिनों सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पोटापारा, आंँवलाचक्का, बेहेरापाली, छिर्रापाली, छोटे साजापाली खैरझिटकी,कोदोगुड़ा में कम्बल वितरण किया गया।
आपको बता दें कि युवा समाजसेवी रूपेश कुमार के द्वारा कोरोना काल के समय गांव-गांव में घूमकर असहाय एवं निर्धन लोगों को राशन सामग्री, कंबल एवं कपड़े का वितरण किया गया था।
जिससे समाजसेवी रूपेश कुमार के सेवा भाव की काफी चर्चाएं चल रही थी। साथ ही ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में रूपेश कुमार की सक्रिय भूमिका देखी जाती है।
युवा समाजसेवी रूपेश कुमार के साथ सुरोतीलाल लकड़ा, हेतकुमार चौहान,बुधुराम यादव, मिथिलेश सिदार, प्रकाश मानिकपुरी, बिशीकेशन पटेल, गणेशराम रात्रे, नारद चौहान, प्रहल्लाद कन्धेर, मोहननंद,मुकेश कुमार साहू ,सुशीम सिंग,लिंगराज देवांगन भी सहयोगी के रूप में सेवाकार्य कर रहे हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space