16 को खुलेगा द्वारका एक्सप्रेस वे इसके शुरू होने से हजारों लोगों को रोजाना सुविधा मिल सकेगी, देखे खूबसूरत झलक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली
By Pradeep Mishra 7647981711
नई दिल्ली
नई दिल्ली। 16 फरवरी को द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम एरिया में तैयार किए गए रोड को भी यातायात के लिए खोला जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी में एम्स व अन्य परियोजनाओं को शिलान्यास करने सहित द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।
दिल्ली से गुरुग्राम सफर करने वाले लोगों को लिए खास खबर आई है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था। जिसमें इसकी खासियत के बारे में बहुत कुछ बताया गया था। दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस बनकर तैयार हो गया है। इस एक्सप्रेस वे की खूबसूरती को दिखाते हुए खुद केंद्रीय परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस वे अलग ही नजर आ रहा है।
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस वे की वीडियो को शेयर करते हुए नितिन गडकरी ने इसे इंजीनियर का चमत्कार बताया था।
इसके शुरू होने से हजारों लोगों को रोजाना सुविधा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री से गुरुग्राम में मेट्रो रेल विस्तार परियोजना का भी शिलान्यास कराए जाने की तैयारी है। परियोजनों के उद्घाटन व शिलान्यास की लिस्ट मंजूरी के लिए पीएमओ ऑफिस भेजी गई है। 29 किमी लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम की सीमा में करीब 19 किलोमीटर लंबा है। गुरुग्राम में यह दिल्ली जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप से चौमा तक है।
एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड के नीचे कुछ हिस्से में वाहनों की आवाजाही जारी है। इस पर फिलहाल सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य किया जाना बाकी है। गुरुग्राम के हिस्से में बने एक्सप्रेस वे के शुरू होने से सेक्टर 57 से 115 तक विकसित रिहायशी कॉलोनियों और सोसायटियों को सुविधा मिल सकेगी। साथ ही सेक्टर 81 से 115 तक का ट्रैफिक इससे होते हुए एसपीआर, सोहना या फरीदाबाद की तरफ जा सकेंगे। इस तरह फरीदाबाद या सोहना के अलावा सेक्टर 58 से 80 तक के निवासियों को ओल्ड गुरुग्राम या दिल्ली जाना है तो ये एक्सप्रेस वे फायदेमंद रहेगा।
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किए जाने संबंधित कोई जानकारी मुख्यालय से नहीं मिली है। हालांकि अधिकारियों द्वारा द्वारका एक्सप्रेस को जल्द ही खोले जाने के लिए तैयार रहने के संकेत जरूर दिए गए है। दूसरी ओर स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री से द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए कहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space