6वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशीप में फ्यूचर स्टार ताइक्वांडो अकादमी ने जीते गोल्ड मैडल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली
संवाददाता
नई दिल्ली/ 02जनवरी। इंडियन ताइक्वांडो यूनियन द्वारा 6वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशीप ओड़िशा क़े राउल केला में दों दिवसीय आयोजन में भारत क़े अनेक राज्यों से ताइक्वांडो की टीमों ने प्रतिभाग किया और अच्छा प्रदर्शन भी किया वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की फ्यूचर स्टार ताइक्वांडो अकादमी की टीम द्वारा नौ गोल्ड मैडल तीन सिल्वर मैडल क़े साथ सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।
फ्यूचर स्टार ताइक्वांडो अकादमी क़े कोच अजय कुमार मौदहा हमीरपुर क़े नेरतत्व में टीम क़े 12 बच्चों ने ओड़िशा क़े राउल केला में आयोजित 6वें राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशीप में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का मान बढ़ाया।
जंहा लड़कियों में मुस्कान और काजल, रीना गुप्ता ने गोल्ड मैडल जीतकर दिल्ली और अकादमी का मान बढ़ाया वही लड़को ने भी अपना परचम लहराया 6 गोल्ड मैडल क़े साथ हर्ष, पार्थ राजपूत, अंकित, अमृताश चौरसिया, आदित्य कुमार, शिवांश ने गोल्ड जीता वही अंश, सोनाक्षी, नंदनी को सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा इस उपलब्धि क़े लिए फ्यूचर स्टार अकादमी को खूब शुभकामनायें मिल रही हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space