इंटक के फरार नेता संजय सिंग और जयप्रकाश यादव के खिलाफ तीसरी बड़े फर्जी वाड़े की शिकायत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदीप मिश्रा
कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा// छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंग और युवा इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जय प्रकाश यादव के खिलाफ आज कोरबा सिविल लाइन थाने में तीसरी बड़ी शिकायत दर्ज करवाई गई, यह शिकायत संजय सिंग के द्वारा जय प्रकाश के साथ मिलकर फर्जी इकरार नामा बनाकर फ़र्जी हस्ताक्षर कर उक्त इकरार नामे का उपयोग न्यायालय में जमानत पाने के उद्देश्य से किया गया हैं जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता हैं, शिकायत कर्ता ने अपने आवेदन के साथ कठोर कार्यवाही के लिए निवेदन किया है, बहरहाल ये इन दोनों नेताओं की यह तीसरी बड़ी शिकायत है,
पहला पैसे लेकर ठगी करने की जिस पर बालको थाने में FIR 420,34 के तहत दर्ज है जिसकी इन दोनों नेताओं ने अग्रिम जमानत की याचिका शेषन कोर्ट कोरबा में खारिज हुई हैं और हाई कोर्ट में लंबित है,
दूसरा बालको इंटक यूनियन के बैंक खाते में हेराफेरी कर पैसे गबन करने का आरोप लगा इसमें भी 420,34 का मामला दर्ज हुआ है,
और तीसरा आज इस तरह इन प्रभाव शाली नेताओ के तेवर गिरते हुए नजर आ रहा है, और सभी मजदूरों में खुसी की लहर की तानाशाही नेताओ की यह दशा सबके सामने उजागर हो गयी हैं लोगो मे जो डर का माहौल था वह खत्म हो रहा है, जो कि मजदूर वर्ग की बड़ी जीत हैं,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space