नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र का किया भूमिपूजन – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र का किया भूमिपूजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रदीप मिश्रा दर्री कोरबा

कोरबा। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन जमनीपाली साडा कालोनी स्थित प्रतिक्षा बस स्टैण्ड के पास 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने भूमिपूजन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की जनता का अपार स्नेह ही मेरा सबसे बड़ा ताकत है इसलिए क्षेत्र की जनता को सड़क,पानी,बिजली जैसे मूलभूत सुविधा मुहैया कराना मेरा प्राथमिकता है।

उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहना करते हुए कहा की किसान,मजदूर,महिला स्व सहायता समूह सहित सभी वर्ग के हित में प्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की वजह से प्रदेश का नाम आज विकासशील प्रदेश के नाम से जाना व पहचाना जाता है।मुख्यमंत्री श्री बघेल के मार्गदर्शन में आज प्रदेश में चहुंओर विकास ही विकास नजर आ रही है।उन्होंने दर्री क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

मंत्री श्री अग्रवाल ने दर्री तहसील का भी जिक्र करते हुए जल्द दर्री तहसील में एसडीएम का पदस्थापना करने की जानकारी दी। मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया की जमनीपाली साडा कालोनी स्थित प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ साथ आज वार्ड क्र. 17 पथर्रीपारा में सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ इंदिरा चौक में किया जावेगा।इसी कड़ी में वार्ड क्र. 25 कन्या महाविद्यालय के पीछे ब्रम्हवाटिका के पास 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र निर्माण के अलावा वार्ड क्र. 25 में दो स्थानों पर विधायक एवं महापौर मद से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा।

 

अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार ने बताया की साडा कॉलोनी में विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से साडा कॉलोनी सहित लाटा,बलगी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली समस्या नहीं होगी।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्याम सुंदर सोनी,जिला कांग्रेस कमेटी शहर सपना चौहान,पूर्व सभापति संतोष राठौर,धूरपाल सिंह कंवर सहित एल्डरमैन मनीराम साहू,पुराण दास,रेखा त्रिपाठी,आशीष अग्रवाल,पार्षद व एमआईसी सदस्य सुनील पटेल,रोपा तिर्की एवं राजेंद्र सिंह ठाकुर,राजेंद्र तिवारी,सत्येंद्र सिंह राजपूत,कमलेश गर्ग,सुरेंद्र यादव, रतन यादव,छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी,कर्मचारीगण,निर्माण एजेंसी के ठेकेदार सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now