एनटीपीसी प्लांट से चोरी करते अवैध कबाड़ चोरों के विरुद्ध दर्री पुलिस की कड़ी कार्यवाही
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदीप मिश्रा
कोरबा छत्तीसगढ़
*थाना-दर्री*
*कबाड़ के रूप लोहे का कबाड़ के साथ अन्य धातु के मशीनरी सामानों के साथ 6 युवकों को किया गया गिरफ्तार*
*आरोपीयो के कब्जे से लोहा, पीतल व तांबे के मशीनरी नुमा कबाड़ किया गया जप्त*
कोरबा// कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अवैध कारोबारियों पर की जा रही कार्यवाही के तहत दर्री पुलिस को बीती रात मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि कुछ युवको द्वारा एनटीपीसी प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के पीछे मशीनरी नुमा अवैध कबाड़ निकाला जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरवा राबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में दर्री पुलिस द्वारा एनटीपीसी एडीएम बिल्डिंग के पीछे बरमपुर रोड के पास मुखबीर के बताये अनुसार को घेरा बंदी कर दबिश दी गई 6 युवकों को पकड़ा गया,
जिसमे कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार उनके पास से मशीनरी नुमा लोहे व तांबे के सामान बरामद किया
आरोपियों के नाम
1,अजय विश्वकर्मा पिता महेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष उड़िया बस्ती दर्री कोरबा
2,घनश्याम उपाध्याय पिता स्वर्गीय बसंत लाल, उम्र 38 साल, मोती सागरपारा, कोरबा
3, राजेंद्र खुटे पिता श्रवण खुटे उम्र 29 साल रामसागर पारा,कोरबा
4, अरमान अली पिता शेख अब्बास अली, उम्र 20 साल, सर्वमंगला रोड कोरबा
5, राजा सारथी पिता होरीलाल सारथी, उम्र 19 साल, बिरसा तालाब जांजगीर
6, चिंड्रा बरई पिता पेरी स्वामी, उम्र 20 साल मोती सागरपारा कोरबा
आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 ( 1 – 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा.द.वि. का तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. ललित जायसवाल, शैलेंद्र भोसले, गजेंद्र राजवाड़े, अशोक चौहान, की सराहनीय भूमिका रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space