द्वितीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में 21 से 23अप्रैल में सम्पन्न
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़
बिलासपुर// राष्ट्रीय लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भोपाल में दिनांक 21 से 23 अप्रैल को शारदा विहार में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें भारत के लगभग 16 से 20 राज्यों के प्रतियोगी उम्र 10 से 30 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 18 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमे 11 स्वर्ण,3 रजत एवम 4 कांस्य पदक मिला।
इसमें 3 वर्ग डेमोंसट्रेशन पट्टा बाजी एवं फाइट होगी इसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बिहार अरुणाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ से लगभग 500 खिलाड़ियों के भाग लिया यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसजीएफआई से संबद्धता है लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजन गया ।इस खेल में बिलासपुर के 3 खिलाड़ी शिवानी बुधौलिया ने फाइट में 18 वर्ष 48 kg वर्ग में पंजाब की खिलाड़ी मुस्कान को हराकर स्वर्ण पदक सृष्टि निर्मलकर ने 14 वर्ष 60Kg वर्ग में सिल्वर पदक एवं ध्रुवी खंडेलवाल ने 14 वर्ष 48 kg वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने स्कूल स्वामी आत्मानंद लिंगियादिह बिलासपुर के स्कूल परिवार बिलासपुर जिले को गौरवान्वित किया। इस खेल के लिए हर समय sages लिंगियाडीह के प्राचार्य श्री मिश्रा सर एवम सभी शिक्षकों का आशीर्वाद एवम मार्गदर्शन मिलता रहा। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर से कोच ठाकुर कर्ण सिंह ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया इस उपलक्ष में आदरणीय रविंद्र सिंह जी योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन ने बिलासपुर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें पदक प्राप्त करने पर अपना आशीर्वाद एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी खेल में पदक लाकर बिलासपुर जिले का एवं अपने स्कूल परिवार का नाम रोशन करने की भी बधाई दी बिलासपुर जिले से यह पांच खिलाड़ी अपने कोच ठाकुर कर्ण सिंह के साथ 24अप्रैल 2023 को अमरकंटक एक्सप्रेस आज सुबह 11.30 बजे भोपाल से बिलासपुर पहुँचे है। बिलासपुर स्टेशन पर भी बच्चों का पदक लेन पर भव्य स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में प्रशांत पांडे राहुल दुबे अनिल चंदेल गुरुजी प्रार्थना खंडेलवार,प्रतीक सोनी,संतोष चौहान जी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space