नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण, पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण, पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

संजीव शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़

*रायगढ़* । कल थाना सिटी कोतवाली में स्थानीय युवती द्वारा उर्दना डीपापारा के अविनाश पन्ना पिता बिलासुस पन्ना पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने तथा अविनाश की बहन अग्रेनसिया पन्ना द्वारा उसके भाई का सहयोग करने की रिपोर्ट आवेदन देकर दर्ज कराया गया है ।

पीड़िता ने बताया कि अविनाश की बहन अग्रेनसिया पन्ना उसकी क्लास मेट थी । अविनाश मेलजोल बढ़ाकर प्रेम संबंध बनाया । वर्ष 2012 में इसके बर्थडे पर अविनाश अपने घर बुलाया और मौका देखकर गांव के पीछे जंगल ले जाकर बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया । उस समय नाबालिग थी, अग्रेनसिया को दोनों के संबंधों की जानकारी होने पर उसके भाई से शादी करायेंगे कहा करती थी । कई साल तक शारीरिक शोषण करने बाद अविनाश शादी से इंकार कर दिया और थाने में रिपोर्ट करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता था । युवती घर परिवार में सलाह होकर अविनाश और अग्रेनसिया पन्ना पर कार्यवाही के लिये आवेदन दिया गया । आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, 34 आईपीसी, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया । आरोपियों की पतासाजी दौरान आरोपी अविनाश पन्ना पिता बिलासुस पन्ना उम्र 31 साल निवासी उर्दना डीपापारा को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज गया है । आरोपिया अग्रेनसिया पन्ना की सघन पतासाजी की जा रही है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now