नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , HTPP कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में 09 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

HTPP कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में 09 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रदीप मिश्रा

 कथाव्यास आचार्य श्री हिमांशु जी जोशी महाराज के मुखारविंद से बहेगी भक्ति की अविरल धारा

कोरबा/दर्री। कोरबा जिले के पश्चिमी क्षेत्र दर्री नगर के एचटीपीएस कॉलोनी शॉपिंग सेंटर के पास दुर्गा मंदिर में  कॉलोनी वासियों के सहयोग से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भक्तिमय आयोजन 09 अप्रैल रविवार से 17 अप्रैल सोमवार तक किया जाएगा।

जिसमें कथाव्यास आचार्य श्री पं. हिमांशु जी जोशी महाराज अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन करेंगे। यह भक्ति में धार्मिक आयोजन एचटीपीपी कॉलोनी शॉपिंग सेंटर के पास दुर्गा मंदिर में  आयोजित किया जाएगा।

कथा प्रारंभ करने से पूर्व 09 अप्रैल रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं दोपहर 03 बजे से हरिइच्छा तक प्रतिदिन आचार्य पंडित श्री हिमांशु जी जोशी महाराज के मुखारविंद से भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। पावन प्रसंग – 09 अप्रैल रविवार को वेदी पूजन, कलश यात्रा,भागवत महात्म्य धुंधकारी चरित्र, 10 अप्रैल सोमवार को भागवत की रचना, परिक्षित जन्म, सुकदेव आगमन, कपिल देवहूती संवाद, 11 अप्रैल मंगलवार को ध्रुव चरित्र, सती चरित्र,12 अप्रैल बुधवार, भरत की कथा, प्रहलाद चरित्र, अजामिल की कथा, 13 अप्रैल गुरुवार को गजेन्द्र मोक्ष, राम जन्म, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 14 अप्रैल शुक्रवार को बाल लीला, गिरिराज धरण, पूतना वध, माखन चोरी, 15अप्रैल  शनिवार को चीर हरण, रुक्मणी विवाह, रास लीला, 16 अप्रैल रविवार को सुदामा चरित्र कथा विश्राम एवं चढ़ोत्री,  एवं 17 अप्रैल सोमवार को तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति और भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।

प्रदीप मिश्रा (संपादक)

अंजोर छत्तीसगढ़ न्यूज़

7987592205

7647981711

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now