HTPS कॉलोनी परिसर के दुर्गा मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा एवं 7000 दीपक जलाकर भव्य रूप से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट
हिंदू संस्कृति में भक्ति,आराधना, पुजा, पाठ का विशेष महत्व है। सभी देवी देवताओं की तिथि अनुसार लोगों द्वारा पूजा अर्चना व आराधना का महत्व माना जाता है
इसी तारतम्य में आज राम भक्त भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव सभी मंदिरों के प्रांगण में सुंदरकांड के पाठ एवं हनुमान चालीसा के साथ मनाया गया आपको बता दें की हनुमान जी बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है और जो कि सदैव चिरंजीवी रूप में उपस्थित है लोगों का ऐसा मानना है कि हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान जी की पूजा आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और वे स्वयं सभी की रक्षा करते हैं इस दिन देशभर में धार्मिक अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ आदि का भी आयोजन किया जाता है, साथ ही भोग भंडारा, प्रसाद आदि का वितरण किया जाता है।
सुंदरकांड एवं सात बार हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन
इसी तारतम्य में आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कोरबा जिले के एचटीपीएस कॉलोनी शॉपिंग सेंटर के समीप दुर्गा मंदिर में धार्मिक आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा पंडित श्री राम किशोर शुक्ला जी के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेते हुए सुंदरकांड का पाठ मानस पाठ एवं सात बार चालीसा पढ़ते हुए अपनी सहभागिता निभाई
7000 दीपक जलाकर मनाया हनुमान जन्मोत्सव
वही हिंदू जागरण मंच व प्रिया मिश्रा के नेतृत्व में 7000 दीपक जलाकर भव्य रुप से हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी व सभी ने बैठकर सुंदरकांड के पाठकर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए भक्ति में लीन रहे उसके पश्चात दीपक जलाकर वाह हनुमान जी की रंगोली बनाते हुए हनुमान जन्म उत्सव का कार्यक्रम में हिस्सा लिया
इस कार्यक्रम में समस्त कॉलोनी वासी व आसपास के क्षेत्र के लोगों और गरिमामय उपस्थिति में आयोजन संपन्न कराया गया। तत्पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space