12 अप्रैल को होगा आवासीय खेल अकादमी तैराकी खेल का चयन ट्रायल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रदीप मिश्रा
कोरबा 05 अप्रैल 2023/संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जिला कोरबा में आवासीय खेल अकादमी संचालन हेतु फुटबॉल, व्हॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल खेल के खिलाड़ियों का चयन पूर्व में किया जा चुका है। शेष तैराकी खेल का चयन ट्रायल 12 अप्रैल 2023 को प्रातः 08 बजे से प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम, जिला कोरबा में आयोजित है। चयन ट्रायल अंतर्गत खिलाड़ियों का स्किल एवं मोटर एबिलिटी टेस्ट तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।
आवासीय खेल अकादमी चयन ट्रायल में तैराकी खेल के राज्य खेल संघों द्वारा चयनित खिलाड़ियों, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त सूची, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त सूची तथा स्थानीय स्तर से प्राप्त सूची अनुसार प्रतिभावान खिलाड़ी खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार ऐेसे बालक/बालिका जो 01 अप्रैल 2022 को 13 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों एवं 17 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं किये हों सम्मिलित होंगे, साथ ही एवं चयन ट्रायल में जिला अंतर्गत कोई भी खिलाड़ी जो निर्धारित आयु वर्ग अनुसार हों चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। अन्य जिले से आने वाले प्रतिभागी 11 अप्रैल को शाम 05 बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। चयन परीक्षण के माध्यम से तैराकी में 08 बालक एवं 08 बालिका का चयन कर अकादमी में प्रवेश दिया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों को खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार खिलाड़ियों को आवासीय अकादमी में आवास व्यवस्था, भोजन, शैक्षणिक, चिकित्सा, बीमा, खेल परिधान, खेल सामग्री एवं आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space