नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7647981711 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोरबा जिले के वरिष्ठ खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंंटन टूर्नामेंट मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन – Anjor Chhattisgarh News

Anjor Chhattisgarh News

सच की तह तक

कोरबा जिले के वरिष्ठ खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंंटन टूर्नामेंट मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रदीप मिश्रा

कोरबा// छ.रा.बैडमिंटन संघ के द्वारा, वरिष्ठ खिलाडियों के लिये ( 35-40 आयु वर्ग से 70-75 आयु वर्ग तक) राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, दंतेवाडा मे जनवरी,2023 के प्रथम सप्ताह मे किया गया था,

जिसमे पुरुष एकल,पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल एवं मिश्रीत युगल स्पर्धा आयोजित की गई थी |

एकल स्पर्धा के विजेता एवं उपविजेता खिलाडी एवं युगल स्पर्धा के विजेता खिलाडियों का चयन , बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा दि.19 मार्च से 26 मार्च तक गोवा मे आयोजित, 45वी ईंडियन मास्टर्स बैडमिंटन वेटरन्स चेम्पियनशिप ,2022-23 मे *मेन ड्रा* मे भाग लेने हेतु किया गया था ।
इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता मे,कोरबा जिले के सुधीर रेगे ने 70+ आयुवर्ग मे पुरुष युगल मे हरियाणा राज्य के ग्यान सागर के साथ खेल कर, क्वार्टर फायनल तक का सफर तय किया… स्वाति रेगे ने भी महिला युगल के 60+ आयुवर्ग के क्वार्टर फायनल मे, अपनी साथी खिलाडी, यू.पी.की सुकेशा सग्गी के साथ खेलकर , प्रतिस्पर्धी खिलाडियों से कडा मुकाबला किया…मधु पांडे ने भी मिश्रीत युगल के 60+ आयुवर्ग मे,क्वार्टर फायनल मे अपने साथी खिलाडी, संजय राठोडिया के साथ खेल कर, प्रतिस्पर्धी खिलाडियों से काफी कडा मुकाबला किया,जिससे मेच का परिणाम प्रतिस्पर्धी के पक्ष मे तीसरे गेम मे ही हो सका,अशोक शर्माजी ने 70+ आयुवर्ग के प्रि-क्वार्टर फायनल मे, स्वाति रेगे व मधु पांडे ने 60+ आयुवर्ग की एकल स्पर्धा मे तथा मधु पांडे व ईरा पंत ने 60+ की महिला युगल स्पर्धा मे बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया |
मिथिलेश सिंह ने 35+ आयुवर्ग का पहला राउंड जीतकर, दूसरे राउंड मे अपने प्रतिस्पर्धी से काफी कडा मुकाबला किया |
कोरबा जिले के अन्य खिलाडियों ने, *मेन ड्रा* मे प्रवेश हेतु, क्वालिफाईंग राउंड मे भाग लिया था…जिनमे से देव पैकरा ने 45+ आयुवर्ग की अंतिम स्पर्धा मे जीत हासिल कर के, मेन ड्रा मे प्रवेश करने के पश्चात, पहले दो राउंड जीतने के पश्चात, प्रि-क्वार्टर फायनल के पहले तक का सफर तय किया |
शिरिन लाखे ने 65+ आयुवर्ग मे अपना पहला राउंड जीतने के पश्चात, दूसरे राउंड मे अपने प्रतिस्पर्धी खिलाडी से कडा मुकाबला किया…
इसके अलावा 65+ आयुवर्ग की युगल स्पर्धा मे अशोक शर्माजी व शिरिन लाखे ने व डा. भरत बोडेजी ने एकल व युगल स्पर्धा मे गोपाल शर्मा के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया |


स्वाति रेगे ने 60+ मिश्रित युुल स्पर्धा मे अपने साथी खिलाडी ,भिलाई के विलियम सायमन के साथ पहला राउंड महाराष्ट्र के स्थापित खिलाडियों के विरुद्ध जीता तथा अंतिम राउंड मे गुजरात के खिलाडियों से अत्यंत कडा मुकाबला हुआ |
देव पैकरा ने 45+ पुरुष युगल स्पर्धा मे अपने साथी खिलाडी के साथ खेलते हुए, उम्दा खेल का प्रदर्शन किया |
ओ.पी.साहू ने 40+ आयुवर्ग की एकल स्पर्धा मे,युगल स्पर्धा मे रायगढ के सोनी व मिश्रित युगल स्पर्धा मे प्रिया राव के साथ खेल कर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया…
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा, कोरोना काल के पश्चात *इंडियन मास्टर्स नेशनल वेटरन्स बैडमिंटन चेम्पियनशिप* का पहला आयोजन गोवा मे किया गया, जिसमे कोरबा जिले के सभी वरिष्ठ खिलाडियों ने अधिकाधिक संख्या मे भाग लेकर, अपने उत्तम प्रदर्शन से कोरबा जिले को गौरवान्वित किया, इस हेतु कोरबा जिला बेडमिंटन संघ के द्वारा उन्हे बधाई देते हुए, उनका अभिनंदन किया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now