चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन आसमान में लोगों ने देखा अद्भुत नजारा, मां चंद्रघंटा का स्वरूप मान लोगों ने किया चंद्रमा का पूजन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरबा// आपको बता दें कि इन दिनों चैत्र मास के नवरात्रि का पर्व चल रहा है जिस पर शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि का तृतीय दिवस में मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा से की जाती है शुक्रवार की शाम कोरबा सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. दरअसल शाम के वक्त चांद के ठीक नीचे चमकता तारा दिखाई दिया. चांद के बिल्कुल पास तारे जैसी जो रौशनी नजर आई. जिसे देख लोगों ने उसे मां चंद्रघंटा का स्वरूप मान चंद्रमा का दर्शन कर पूजन अर्चन करते नजर आए हैं
बता दें की चैत्र मास के नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का स्वरूप आसमान में देखने को मिला
मां चंद्रघंटा का रूप चांद के नीचे तारा देखने को मिला
महिलाए पूजा अर्चना करती नजर आ रही है
लोगों का मानना है कि चंद्रमा के नीचे जो तारा दिख रहा है यह हुबहू मां चंद्रघंटा का प्रतीक है
वही दूसरे नजरिए से देखें तो रमजान महीने के पहले रोजे पर यह दृश्य देखना अद्भुत है उनका भी कहना है कि यह नजारा उन्हें भी पहली बार देखने को मिल रहा है
वही छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी बाहुल्य राज्य है यहां यह प्रतीक आदिवासियों के बूढ़ादेव के रूप में पूजा जाता है
इस प्रकार का अद्भुत दृश्य चैत्री चांद,नवरात्र और रमजान तीनों अवसरों पर यह दृश्य बहुत ही अद्भुत रहा और सभी इस अद्भुत दृश्य को हाथ जोड़कर दर्शन करते हुए पूजन अर्चन करते नजर आए हैं
खगोलशास्त्र के जानकारों के मुताबिक यह वीनस (शुक्र ग्रह) है. यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है.
चंद्रमा के साथ शुक्र ग्रह अद्भुत नजारे को देखने के लिए जगह-जगह लोग अपने घर की छत पर खड़े होकर मोबाइल फोन में इस घटना को कैद करते नजर आए. शुक्र धीरे-धीरे चंद्रमा के पीछे गायब हो गया, चंद्रमा पृथ्वी से बेहद नजदीक है इसलिए उसकी चमक बढ़ गई है.
उम्मीद है की मार्च के अंत में एक बार फिर आसमान में पांच ग्रहों की उपस्थिति को एक साथ चिह्नित किया जाएगा और इसे खुली आंखों से पृथ्वी से देखा जाएगा।
25 मार्च से 30 मार्च के बीच पांच ग्रहों को एक रेखा में देखा जा सकेगा जो हैं बृहस्पति, बुध, शुक्र, यूरेनस और मंगल। इन ग्रहों की एक दुर्लभ परेड आसमान में दिखाई देगी। जबकि सभी पांचों ग्रह मार्च के अंतिम दिनों में एक-दूसरे के चारों ओर घूमते रहते हैं, आप उन्हें 28 मार्च को सबसे साफ देख पाएंगे,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space